Zone Commissioner Transferred In Raipur : बदले गए रायपुर के पांच जोन आयुक्त, नगर निगम कमिश्नर ने देर रात जारी किया आदेश, देखें सूची

रायपुर : Zone Commissioner Transferred In Raipur : आगामी नगरीय निकाय चुनाव से पहले रायपुर नगर निगम में बड़ा फेरबदल किया गया है। नगर निगम के पांच जॉन आयुक्तों का तबदला किया गया है। राजधानी के जोन क्रमांक 3, 4, 7 और 8 में पदस्थ कमिश्नरों को दूसरे जोन में पदस्थापना की गई है। इसके आलावा एक उपआयुक्त को जोन 8 में बतौर जोन कमिश्नर पदस्थापना दी गई है। रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने इसका आदेश जारी किया है।
इन आयुक्तों का हुआ तबदला
Zone Commissioner Transferred In Raipur : नगर निगम कमिश्नर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जोन 7 आयुक्त जसदेव बाबरा को जोन 3, जोन 8 के आयुक्त अरुण ध्रुव को जोन 4, जोन 3 की आयुक्त प्रीति सिंह को जोन 7, जोन 4 के कमिश्नर राकेश शर्मा को जोन 10 में नवीन पदस्थापना दी गई है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यालय में पदस्थ A.K हालदार को उपआयुक्त पद से हटाकर जोन आयुक्त के पद में जोन क्रमांक 8 में पदस्थ किया गया है।इसके अलावा निर्वाचन एवं जनगणना का प्रभार कृष्णा खटीक उपायुक्त और जन्म-मृत्यू, विवाह पंजीयन का प्रभार स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रहण को सौपा गया है।