छत्तीसगढ़

संदिग्ध व्यक्तियों से गांजा बरामद कराने वाले वरि.वाणिज्य लिपिक व टिकट संग्राहक को मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने किया सम्मानित

*संदिग्ध व्यक्तियों से गांजा बरामद कराने वाले वरि.वाणिज्य लिपिक व टिकट संग्राहक को मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने किया सम्मानित |*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट – 22 जुलाई 2024 मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा अपने विभाग के कर्मचारियों को सजगता एवं सूझबूझ के साथ कार्यों का निष्पादन करने के प्रति उनका मनोबल बढाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत 22 जून 2024 को उसलापुर स्टेशन में वरि.वाणिज्य लिपिक व टिकट संग्राहक जे पी खांडे ने 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन के दौरान प्लेटफार्म संख्या 02 पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा दो बैग ले जाते पाया | उन्होने अपनी सूझबूझ और सतर्कता से दोनों बैगों की जांच करवायी और लगभग 18.7 किलोग्राम गांजे की बरामदगी सुनिश्चित की | इनके साहसिक व उत्कृष्ट प्रयास के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार के लिए वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह द्वारा अनुशंसा की गई |
आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा जे पी खांडे को प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की गई तथा शुभकामनायें दी गई । इस अवसर पर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button