Uncategorized

Maruti Suzuki ALTO Electric: बड़े बैटरी पैक के साथ जल्द लॉन्च होगा ऑल्टो इलेक्ट्रिक, 100kg हल्की होने के साथ देगी जबरदस्त माइलेज

Maruti Suzuki ALTO Electric: जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी  के लिए ALTO एक बड़ा ब्रांड बन चुका है। अब कंपनी भारत में अपनी नई Alto पर काम कर रही है। आने वाला मॉडल कई मायनों में मौजूदा मॉडल से अलग होगा। इतना ही नहीं नई Alto का वजन भी कम होगा। इसके अलावा नए मॉडल के डिजाइन से तकनीकी रूप में काफी बदलाव किये जायेंगे। ये भी कहा जा रहा है कि नई Alto को EV में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Read more: Nissan X-Trail: 13.7 kmpl का माइलेज, 9.6 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार.. इस दिन भारत में लॉन्च होगी निसान एक्स-ट्रेल, 23 जुलाई से कर सकेंगे बुकिंग

100KG घटेगा वजन

सुजुकी की प्लानिंग है कि नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो के वजन को 100 किग्रा तक घटाया जाएगा। बता दें कि, इसका फर्स्ट जेनरेशन मॉडल 545 किग्रा का था और लेटेस्ट नौवें जेनरेशन मॉडल का वजन 680 किग्रा तक पहुंच गया है। अब तक सबसे हैवी ALTO सातवें जेनरेशन मॉडल के तौर पर पेश की गई थी, जिसका वजन लगभग 740 किग्रा था। हालांकि Heartect प्लेटफॉर्म की मदद से कंपनी ने इसके वजन में 100 किग्रा की कमी की थी। इसके बाद  आठवां जेनरेशन 620 किग्रा का हुआ। वहीं, अब करेंट मॉडल 680 किग्रा का आ रहा है और 100 किग्रा कम किए जाने का बाद इस कार का वजन 580 किग्रा हो जाएगा।

Read more: E-Challan Scam: सावधान..! ई-चालान के नाम पर हो रही ठगी, एक गलती से आप भी हो सकते हैं शिकार

माइलेज

बताया जा रहा है कि कंपनी लाइटवेट मैटेरियल का इस्तेमाल करेगी। इसका लाभ कार के फ़्यूल एफिशिएंसी पर भी देखने को मिलेगा। मौजूदा Alto K10 तकरीबन 24 किमी/लीटर का माइलेज देती है। वहीं, इसका CNG वेरिएंट 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज देता है।

Read more: Budget 2024: इस बजट ऑटो सेक्टर की लगेगी लॉटरी! इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों पर हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

 बडे बैटरी पैक के साथ पेश होगा Alto Electric

माना जा रहा है इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 30 किमी और सीएनजी वेरिएंट 37-38 किमी तक का माइलेज दे सकती है। इसके लसाथ ही दसवें जेनरेशन ऑल्टो को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड अवतार में भी पेश किए जाने की प्लान है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। हालांकि, अभी Alto Electric के पावरट्रेन और बैटरी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद है कि इसे बडे बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button