Petrol Price Latest News: सुबह-सुबह आम आदमी को लगा बड़ा झटका, पेट्रोल 10 तो डीजल इतने रुपए हुआ महंगा, जानें क्या है लेटेस्ट दाम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/07/Petrol-pYbTPf-780x470.jpeg)
इस्लामाबादः Petrol Price Latest News Today इस समय महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि आम जनता को रोजमर्रा उपयोग होने वाली वस्तु तक को भी खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है। बढ़ते महंगाई की वजह से घर की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है। वहीं अब पेट्रोल डीजल की कीमतों ने भी अब आम जनता की हेकड़ी निकाल दी है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो यहां कंगाली और बेहद कमज़ोर अर्थव्यवस्था बना हुआ है। कंगाली और बेहद कमज़ोर अर्थव्यवस्था के साथ ही पाकिस्तान कर्ज़ में भी डूबा हुआ है। साथ ही अब पेट्रोल डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 10 रुपए और डीजल 6 रुपए की बढ़ोतरी की है। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
Petrol Price Latest News Today दरअसल, पाकिस्तान सरकार हर 15 दिन में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी करती है। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 9.99 रुपए और हाई स्पीड डीजल की कीमत में 6.18 रुपए की बढ़ोतरी की है।
सूत्रों ने बताया कि पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और एचएसडी की कीमतों में क्रमश: लगभग 4.4 डॉलर और 2 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि हुई है। यही वजह है कि अब पाकिस्तान सरकार ने अपने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। हालांकि इसके अतिरिक्त अभी दोनों ईंधनों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी के फैसले के बाद अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल के लिए 275 रुपए चुकाने होंगे। वहीं हाई स्पीड डीजल खरीदने के लिए आम आदमी को 283 रुपए देने होंगे। इससे पहले भी पिछले पखवाड़े में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाई है। ऐसे में अब फिर कीमत बढ़ना किसी झटके से कम नहीं हैं।