MP Viral Video : पानी-पानी हुआ प्रदेश, कई जिलों में हुआ जलभराव, वायरल हुआ वीडियो
नर्मदापुरम : MP Viral Video : देश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। बात अगर मध्य प्रदेश के बारे में की जाए तो, यहां भी जमकर बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में जलभराव हो गया है।
वायरल हो रहा वीडियो
MP Viral Video : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में हालात काफी डरावने हो चुके है। सड़कों पर और सभी तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। नदी , नाले पूरी तरह से ओवरफ्लो हो चुके है और घर के बाहर खड़ी कारें भी पानी में डूबी हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही हाल और भी कई जगहों का है.नर्मदापुरम के डिप्टी कलेक्टर डी.एन. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जहां पर जलभराव की स्थिति है, वहां से लोगों को निकालकर स्कूलों में पहुंचाया गया है। पानी को पंप की मदद से भी निकाला जा रहा है। उन्होंने आगे बताया की 11 मकान क्षतिग्रस्त हो गए है और माखननगर में घर की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है।
#WATCH नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश: डिप्टी कलेक्टर डी.एन. सिंह ने बताया, “…जिले के अलग-अलग इलाकों में रात करीब 1 बजे बारिश शुरू हुई…जहाँ भी अत्यधिक जलभराव है, वहाँ लोगों को स्कूलों जैसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है…पानी को पंप करके बाहर निकाला जा रहा है…बारिश के… https://t.co/2UueQMZcQK pic.twitter.com/zilMjUEm0L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024