#SarkarOnIBC24: जेल में मुखिया केजरीवाल इधर पार्टी ने शुरू की चुनावी तैयारी.. AAP ने हरियाणा में भी फेंका ‘फ्री गारंटी” का पासा..

#SarkarOnIBC24: चंडीगढ़: हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंक दिया और ऐलान कर दिया कि वो हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को हरियाणा की जनता के लिए 5 गारंटियों का ऐलान भी कर दिया।
How effective will the 5 guarantees of Aam Aadmi Party be?
इसमें फ्री बिजली, महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा और हर युवा बेरोजगार को रोजगार देना शामिल है। इस मौके पर सुनीता केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवार के कामों की तारीफ की।
AAP big announcements for Haryana
#SarkarOnIBC24: सुनीता ने कहा कि विरोधी उनके कामों से जलते हैं इसलिए जेल में डाल दिया। हरियाणा में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा अरविंद केजरीवाल भले जेल में बंद हैं लेकिन पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में पार्टी का फ्री वाला मॉडल हरियाणा में भी लॉन्च कर दिया है।
हरियाणा में
AAP की
5 गारंटी
—–
पहली
मुफ्त बिजली
—
दूसरी
फ्री इलाज
—
तीसरी
फ्री शिक्षा
—
चौथी
महिलाओं को 1000/महीना
—
पांचवीं
हर युवा को रोजगार