छत्तीसगढ़
श्याम कार्तिक महोत्सव में होंगे शामिल गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुंदर दास

श्याम कार्तिक महोत्सव में होंगे शामिल गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुंदर दास
सबका सँदेश
जिला ब्यरो चीफ
कान्हा तिवारी —
जांजगीर जिले के
ग्राम सरखों में कार्तिक महोत्सव प्रति वर्ष की भांति मनाया जा रहा है जिसमें विशेषकर ग्राम वासियों का बेहद सराहनीय कार्य रहता है जो कि ग्राम सरखों में प्रसिद्ध है
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष को निमंत्रण देने पहुंचे थे सभापति कमल कुसुम साव निमंत्रण को स्वीकार कर श्याम कार्तिक महोत्सव में 27 नवंबर शाम 6:30 को पहुंचेंगे ग्राम सरखो