महिला जागृति शिविर मे महिलाओं ने दिखाया दमखम

पाटन—समेकित बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा ग्राम पंचायत तरीघाट मे महिला जागृति शिविर आयोजित किया गया,जिनका उद्देश्य शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देना था, तथा उन्हें अपने अधिकारो की जानकारी व जागरूक करने के लिए रखा गया था, जिसमे तरीघाट गांव के महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेने, प्रतियोगिता में माता व बहनो के लिए विविध प्रतियोगिताए भी रखी गई थी, जिसमे उन्होंने भाग लेकर दमखम का परिचय देते हुए जीत हासिल की,कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों के मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुजा अर्चना के साथ किया, जिसमे गांव के बुजुर्गों का सम्मान किया गया, ततपश्चात बच्चों द्वारा शानदार गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई, जिस पर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए,फिर
महिलाओं के लिए खुर्सी दौड़ रखा गया था, इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपने दमखम का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में भाग लेते नजर आए, जिसमे लीला बाई निषाद ने जीत हासिल किया, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता म चांदनी साहू,मटका फोड़ मे मंजु टंडन पहले स्थान पर रहे,स्वच्छ आंगनबाड़ी, सुग्गर आंगनबाड़ी के तहत आंगनबाड़ी केंद्र चार के कार्यकर्ता शोभना सोनी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गांव के सरपंच गणेश भारती, उपसरपंच चन्द्रिका साहू,विशिष्ट अतिथि अभयराम साहू,आशा राम सिन्हा थे महिलाओं के द्वारा खेलकूद किया गया कुर्सी दौड़ में प्रथम लीला निषाद बिंदी लगाओ चांदनी साहू,मटका फोड़ मंजू टण्डन प्रथम रही, स्वच्छ आंगनबाड़ी सुन्दर आंगनबाड़ी के उत्कृष्ट कार्य के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शोभना सोनी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, तथा कार्यक्रम का संचालन सेक्टर प्रयवेक्षक झरना दास ने की,आयोजन में बड़ी संख्या के महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग तथा ग्रामवासी भी शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आए