छत्तीसगढ़

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया पुतला दहन

*जनता कांग्रेस छत्तीसगढ जे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया पुतला दहन*

 

*मालखरौदा*
मालखरौदा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे विधानसभा सक्ती के पूर्व प्रभारी अर्जुन राठौर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जनता कांग्रेस सुख बाई खुंटे के नेतृत्व में आज मालखरौदा में राज्यपाल के नाम से नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया बता दें कि मरवाही विधानसभा चुनाव से जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी उनकी पत्नी रिचा जोगी सहित दो अन्य कार्यकर्ताओं को नामांकन डलवाया गया था किंतु लोकतंत्र की हत्या करते हुए भूपेश सरकार द्वारा निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाते हुए उनकी नामांकन रद्द कर दी गई जिसकी विरोध पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करके किया जा रहा है इसी कड़ी में आज मालखरौदा में नायब तहसीलदार के कार्यालय के सामने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान अर्जुन राठौर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश में गुंडाराज चला रही है 1998 से सन 2016 तक लगातार अजीत जोगी को कांग्रेस पार्टी द्वारा एआईसीसी के अनुसूचित जनजाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बनाया गया था और 2000 से लेकर 2000- 13 तक लगातार मरवाही के विधायक रहे 2013 में कांग्रेस पार्टी द्वारा ही अमित जोगी को विधानसभा प्रत्याशी के रूप में पार्टी से टिकट दिया गया और जीत कर भी आए किंतु 2020 में आज ऐसा क्या हो गया कि वहीं कांग्रेस पार्टी उन्हें आदिवासी मानने से इंकार कर रही है एक एफ आई आर तो कांग्रेस पार्टी एवं भूपेश बघेल पर भी होना चहिये क्योंकि लगातार 20 वर्षों तक जो कांग्रेश आज अमित जोगी को आदिवासी मानने से मना कर रही है वही कांग्रेश अजीत जोगी एवं अमित जोगी को आदिवासी मान कर लगातार कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़वाती थी आज भूपेश बघेल के द्वारा आमानवीय कृत्य करते हुए लोकतंत्र की हत्या किया गया है जिसकी हम कड़ी निंदा एवं आलोचना करते हैं पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुख बाई खुटे अर्जुन राठौर रोहित दास धीरही संतोषी रात्रे अर्जुन साहू ठंढा राम सिदार राजु बरेठ संजय चन्द्रा विशाल खुंटे संजय जांगडे समय जांगडे संतोष राय श्याम बर्मन ननकी बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे

Related Articles

Back to top button