Morena News: लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, दस्तावेज में सुधार के लिए किसान से की थी रुपयों की मांग
मुरैना।Morena News: मुरैना जिले में रिश्वतखोरी बंद होती नजर नहीं आ रही है। ताजा मामला जिले की जौरा तहसील का है जहां लोकायुक्त की टीम ने एक किसान की शिकायत पर रिश्वत खोर पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर पटवारी ने एक किसान से जमीन संबंधी मामले को सुलझाने के एवज में रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत किसान ने ग्वालियर लोकायुक्त से की थी। 10 हजार रुपये की रिश्वत किसान से लेकर पटवारी कार से भाग कर मुरैना जा रहा था तभी लोकायुक्त पुलिस ने अपनी गाड़ी पीछे लगाकर घेराबंदी कर पटवारी को बिलगांव के पास से पड़ा लिया, और रिश्वतखोरी की पूरी रकम भी बरामद कर ली।
इसलिए मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी की गिरफ्तारी कर उसके हाथ डलवाए तो नोटों में लगे कलर हाथों में आ गया और केमिकल से लाल हो गया। दरअसल, यह मामला मुरैना जिले के जौरा का है जहां पटवारी सुजान सिंह को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर पटवारी सुजान सिंह ने स्यारु गांव के रहने वाले किसान रघुबीर सिंह से जमीन का नामांतरण ओर दस्तावेजों को दुरस्त करने और सुलझाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। फरियादी किसान रघुबीर सिंह ने कुछ दिन पहले ग्वालियर लोकायुक्त में रिश्वतखोर पटवारी की शिकायत की थी।
लोकायुक्त की टीम ने किया पीछा
Morena News: लोकायुक्त टीम ने पहले शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के रूपए लेकर किसान रघुबीर सिंह को पटवारी सुजान सिंह के पास भेजा, लेकिन पटवारी तहसील कार्यालय के बाहर से ही रिश्वत लेकर अपने घर मुरैना के लिए कार लेकर निकल आया। तभी पटवारी का पीछा करके लोकायुक्त की टीम ने बिलगांव के पास से रिश्वत खोर पटवारी सुजान सिंह को गिरफ्तार किया है। पटवारी के बैग से रिश्वत ली गई किसान से 10 हजार रुपए की राशि भी बरामद हुई है। बता दें, कि ग्वालियर लोकायुक्त के डीएसपी राघवेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में लोकायुक्त की 15 सदस्य टीम ने यह कार्रवाई की है।