छत्तीसगढ़

शा.हाई स्कूल नवघटा विकास खंड कवर्धा में बाल केबिनेट की गठन पूरे चुनावी प्रक्रिया से कराई गई जिससे विद्यार्थियों ने निर्वाचन प्रक्रिया को गहराई से समझा और जाना।

बाल केबिनेट की गठन
शा.हाई स्कूल नवघटा विकास खंड कवर्धा में बाल केबिनेट की गठन पूरे चुनावी प्रक्रिया से कराई गई जिससे विद्यार्थियों ने निर्वाचन प्रक्रिया को गहराई से समझा और जाना।
चुनाव से चार दिन पहले अलग अलग पड़ के लिए उम्मीदवारों से फार्म भरवाया गया और उनके समर्थकों का हस्ताक्षर लिया गया विद्यालय में सभी बच्चे अपने अपने वोट के लिए प्रचार प्रसार भी किये फिर 15 तारीख को चुनाव कराने पीठासीन अधिकारी के रुप मे संकुल समन्वयक श्री आसकरण सिंह धुर्वे, अधिकारी क्र.1 श्री मोहन दास लहरे शिक्षक ms नवघटा,अधिकारी क्र2 श्रीमती रंजना झा प्रधान पाठक ms नवघटा, अधिकारी क्र 3 कु.नीलू चंद्रवंशी जनभागीदारी , निरीक्षण कर्ता संस्था प्रभारी श्रीमती पदमिनी साहू एवं चुनाव कार्य शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सहयोगी शिक्षक श्री रामनाथ योगी,श्री रोहित कुमार धुर्वे और श्रीमती कुसुम सिंह ठाकूर का विशेष सहयोग रहा।दूसरे दिन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया एवं सभी बच्चों को अंतिम में मिष्ठान वितरण किया गया।
बाल केबिनेट के पदाधिकारियों के नाम
शाला नायक– शंभू धुर्वे
उपशाला नायक– दीपक राजपूत
शाला सचिव– कुन्दन राजपूत
क्रीड़ा सचिव– कु.पूजा योगी
सांस्कृतिक सचिव–कु.हेमा निर्मलकर
साहित्यिक सचिव-कु.मोनिका श्रीवास
विज्ञान सचिव-कु.ममता चंद्रवंशी
पुस्तकालय सचिव-कु.देवकुमारी
स्वच्छता सचिव- वीरेंद्र पटेल
कक्षा नायक 10वी-कु.कौशिल्या
उप कक्षा नायक-छवि यादव
कक्षा नायक 9वी-कु.सोनिया
उप कक्षा नायक-राज मानिकपुरी

Related Articles

Back to top button