Uncategorized

Aniyamit Karmchari Strike: सरकार को अपना वादा याद दिलाने आज सड़क पर उतरेंगे अनियमित कर्मचारी, करेंगे बड़ा आंदोलन

रायपुर: Aniyamit Karmchari Strike प्रदेश भर के सभी अनियमित कर्मचारी अब लामबंद हो गए हैं। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए अनियमित कर्मचारी राजधानी के नवा रायपुर के तूता में धरना प्रदर्शन करेंगे।

Read More: अमित शाह ने आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया 

Aniyamit Karmchari Strike इस दौरान 10 सूत्रीय मांगों के निराकण की मांग की जाएगी। इसके साथ ही सरकार को अपना वादा याद दिलाने तूता में ध्‍यानाकर्षण रैली निकाली जाएगी। इसको लेकर प्रदेशभर से अनियमित कर्मचारी एकत्रित हो रहे हैं। आंदोनल प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मुख्‍यमंत्री के नाम ज्ञापन भी देंगे।

Read More: BJP Vidhayak Dal Meeting: विधानसभा सत्र में विपक्ष का सामना करने साय सरकार की रणनीति तैयार.. विधायक दल की बैठक में गहन मंथन

कर्मचारियों की ये है प्रमुख मांगे

1.दैनिक वेतनभोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर, संविदा, समतुल्य मानदेय/जॉबदर (न्यूनतम वेतन/संविदा दर तुल्य) पर कार्यरत कर्मचारियों (Chhattisgarh News) को तत्काल नियमित/स्थायीकरण किया जाए।

2.जॉब दर में कार्यरत कर्मचारियों को मासिक न्यूनतम वेतन पर समायोजित किया जाए और नियत अवधि के भीतर नियमितीकरण/स्थायीकरण किया जाए।

3.न्यून मानदेय कर्मचारियों को पद हेतु निर्धारित न्यूनतम वेतन दिया जाए और एक नियत अवधि के भीतर नियमितीकरण/स्थायीकरण किया जाए।

4.विगत वर्षों में निकाले गए छंटनी किए गए अनियमित कर्मचारियों को पुनः बहाल किया जाए।

5.अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालीन किया जाए और एक नियत अवधि के भीतर नियमितीकरण/स्थायीकरण किया जाए।

6.संस्था या कार्यालय में जहां कुछ माह के लिए कार्य लिया जाता है वहां वर्षभर कार्य लिया जाए।

7.आउटसोर्सिंग (प्लेसमेंट) के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को विभाग में समायोजित पश्चात् एक नियत अवधि के भीतर नियमितीकरण/स्थायीकरण किया जाए।

8.ठेका/समूह-समिति के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को विभाग में समायोजित कर, एक नियत अवधि के भीतर नियमितीकरण/स्थायीकरण किया जाए।

9.सेवा प्रदाता के रूप में कार्यरत कर्मचारियों को विभाग में समायोजित कर, एक नियत अवधि के भीतर नियमितीकरण/स्थायीकरण किया जाए।

10.धरना-प्रदर्शन के दौरान अनियमित कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमा को शून्य किया जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button