Airports Shut Down Today: उड़ाने ठप्प.. एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स को खाना-पानी देगी सरकार, इधर रायपुर में हाथ से लिख रहे बोर्डिंग पास..
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/07/Copy-of-Copy-of-Untitled-Design-5-2-aq7bqm-780x470.jpeg)
रायपुर: माइक्रोसाफ्ट के सर्वर डाउन होने से बैंक और दुनिया भर के ऑनलाइन मार्केट, इमरजेंसी सर्विसेस पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव विमान सेवा पर देखने को मिला हैं। भारत समेत दुनियाभर की एयरपोर्ट्स से उड़ानों को रद्द कर दिया गया हैं और यात्री फंसे हुए है।
Raipur Airport Shut Down Live Updates
सरकार करेगी मदद
वही क्लाउड सर्विसेज के ठप हो जाने के चलते भारतीय एयरपोर्ट और एयरलाइन्स भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि हमने एयरपोर्ट और एयरलाइन्स को निर्देश दिए हैं कि वह लोगों को खाना-पानी और बैठने की जगह उपलब्ध कराएं। हम जनता की परेशानी को समझ रहे हैं और इसका समाधान निकालने में जुटे हुए हैं।
रायपुर में भी फंसे यात्री
अन्य जगहों की तरह यहां रायपुर की उड़ानों पर भी असर देखें को मिल रहा है। बताया गया है कि फ्लाइट आपरेशन सर्वर में खराबी की वजह से देश, दुनिया में इंडिगो, स्पाइसजेट सी उड़ाने प्रभावित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में इंडिगों की टिकिट बुकिंग सुबह से बंद है। वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि स्पाइसजेट की रायपुर से कोई उड़ान नहीं है जबकि इंडिगो कि उड़ाने समय पर चल रही हैं। रायपुर में फिलहाल एयरलाइन कम्पनिया अपने यात्रियों को हाथ से लिखी बोर्डिंग पास जारी कर रही है। सर्वर ठप्प होने से बोर्डिंग पास भी प्रिंट नहीं हो रहे है। लम्बे वक़्त के बाद देखा गया हैं कि प्रिंट के बजाये हस्तलिखित बोर्डिंग पास जारी किये जा रहे हैं।
Microsoft server down News
इंडिगो ने किया इंकार
फ्लाइट कैंसल हो चुकी हैं लिहाजा इंडिगो के सैकड़ों यात्री परेशान इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं। बड़ी संख्या में फॉरेन ट्रीप में जाने वालों की फ्लाइट भी कैंसिल हुई है। विदेश जाने वालों की आज देर रात और शनिवार सुबह है कई इंटरनेशनल फ्लाइट भी रवाना होगी लेकिन अब ऐसी स्थिति में दूसरे शहर से यूएसए, लंदन, दुबई जाने वालों की फ्लाइट मिस होना तय हैं। ऐसे हालत में बाहर से आए यात्रियों को भी आज रात रायपुर में रुकना होगा। हैरानी की बात हैं कि इंडिगो एयरलाइंस ने रात में रुकने को व्यवस्था देने से इंकार कर दिया है। नाइट स्टे नहीं मिलने से लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
#Update on the Global #Microsoft cloud outage. pic.twitter.com/9SNJA1yJWA
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) July 19, 2024