Tisha Kumar Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़, 21 साल की बेटी का निधन, सामने आई ये वजह
Tisha Kumar Death: नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और टी-सीरीज के को-ओनर कृष्णा कुमार की बेटी टीशा कुमार का 21 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर से घर में मातम पसर गया है। बता दें कि तिशा गुलशन कुमार की भतीजी और संगीतकार अजीत सिंह की पोती थीं। वहीं, टीशा के पिता किशन कुमार 90 के दशक में एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं।
Read more: IAS Puja Khedkar Case:नहीं बचेगी IAS Puja Khedkar की नौकरी? UPSC ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, किए कई अहम खुलासे
कैंसर के चलते हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीशा कैंसर से जूझ रही थीं। टीशा को इलाज के लिए मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था, लेकिन वह जिंदगी से हार गईं और वहां 18 जुलाई को उन्होंने आखिरी सांस ली। टी-सीरीज के स्पोक्सपर्सन ने उनके निधन पर स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा है, कि किशन कुमार की बेटी तिशा कुमार लंबे समय तक बीमार रहने के बाद कल इस दुनिया में नहीं रहीं। परिवार के लिए यह मुश्किल वक्त है, हम सभी से दरख्वास्त करते हैं कि परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।
Read more: Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: तलाक के बाद क्या अपनी संपत्ति का 70% हिस्सा नताशा को देंगे पांड्या? जानें कितने करोड़ के हैं मालिक
टी-सीरीज के को-ओनर हैं कृष्णा कुमार
बता दें कि साल 1995 में आई फिल्म ‘बेवफा सनम’ में टीशा के पिता लीड रोल में थे। फिल्म ‘सनम बेवफा’ का गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ काफी हिट हुआ था। कृष्णा टी-सीरीज कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं। वहीं, टीशा नताशा सिंह की बहन लगती थीं।