Uncategorized

*बुन्देली में श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का सफल आयोजन, आज होगा भव्य समापन*

*देवकर:-* नगर देवकर समीपस्थ ग्राम बुन्देली में विगत वर्षों की तरह श्रीमद भगवत महापुराण सप्ताह ज्ञान का भव्य आयोजन किया गया।यह आयोजन ग्राम में प्रतिवर्ष की भांति समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित हुआ। जिसमें कथावाचक के रूप में राजनांदगांव ज़िले के छुईखदान ब्लॉक के उदयपुर रहवासी पण्डित राजपुरोहित दिलीप मिश्रा एवं परायणकर्ता पण्डित पीवेंद्र दुबे ने रोजाना सुबह साढ़े बजे से डेढ़ बजे तक एवं दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किये। जो विगत 21 फरवरी से आज एक मार्च तक आयोजित होगी।ततपश्चात कार्यक्रम के आगाज से आज समापन तक ग्रामवासियों की विशेष सहयोग देखने को मिला। चूंकि आज श्रीमद भागतव महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन है, तो काफी संख्या में लोगो की पहुँचने की उम्मीद की जा रही है।

Related Articles

Back to top button