*राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था के संबंध मे चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए*

*(होलिका दहन रात्रि 10 बजे तक करने की अपील)*
बेमेतरा:- कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह ने आज राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था के संबंध मे चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए। 17 मार्च को होलिका दहन के दिन रात्रि 10 बजे तक होलिका दहन किए जाने की अपील की गई। रंग पर्व होली एवं शब-ए-बारात एक ही दिन पड़ रहा है त्यौहार के दौरान अप्रिय घटनाओं को रोके जाने हेतु सभी समुदायों से सहयोग की अपील की गई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी कु. पूजा कुमार, एएसपी पंकज पटेल, जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, एसडीओपी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।