Uncategorized

Kamika Ekadashi 2024 Date : किस दिन मनाई जाएगी सावन माह की पहली एकादशी, सही तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्त्व जानें यहां

नई दिल्ली : Kamika Ekadashi 2024 Date : भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत हर महीने में दो बार रखा जाता है। एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष में। शास्त्रों के अनुसार जो लोग सच्चे मन से एकादशी व्रत करने से जीवन के दुखों का अंत होता है। परिवार में खुशहाली आती है। सावन में एकादशी व्रत करने से विष्णु जी संग शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। सावन के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं, 2024 में कामिका एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा इसकी सही तारीख, पूजा मुहूर्त और महत्व आज हम आपको बताएंगे।

यह भी पढ़ें : Ticket Refund Fraud Alert: रेल यात्री सावधान! टिकट रिफंड के नाम पर खाली हो सकता है आपका अकाउंट, भूलकर भी न करें ये गलती 

कामिका एकादशी 2024 की सही तिथि

Kamika Ekadashi 2024 Date :  कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु का पूजन करते हैं तो उनसे सभी देव, नाग, किन्नर, पितृ आदि की पूजा हो जाती है। सावन में कामिका एकादशी का व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है।

कामिका एकादशी 2024 का शुभ मुहूर्त

सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 30 जुलाई 2024, को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 31 जुलाई 2024 को दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर इसका समापन होगा।

कामिका एकादशी 2024 व्रत पारण समय

Kamika Ekadashi 2024 Date :  1 अगस्त 2024 को सुबह 05.43 से सुबह 08.24 तक कामिका एकादसी का व्रत पारण किया जाएगा। इस दिन द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय दोपहर 03.28 मिनट पर है।

यह भी पढ़ें : CG Girl Gangraped: 15 वर्षीय किशोरी को अगवा कर दोस्तों ने जंगल में किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर ससुराल में जाकर छिपा मुख्य आरोपी 

कामिका एकादशी का महत्व

शास्त्रों के अनुसार आभूषणों से युक्त बछड़ा सहित गौदान करने से जो फल प्राप्त होता है, वह फल कामिका एकादशी के उपवास से मिल जाता है। सावन माह में होने के कारण इस एकादशी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। देवशयनी एकादशी के बाद ये पहली एकादशी है, जिसमें भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं। इस दौरान श्रीहरि की पूजा करने वालों को सुख-धन प्राप्त होता है। कष्ट दूर होते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button