Richa Chadha Baby Girl: ऋचा चड्ढा और ‘मिर्जापुर’ के गुड्डू पंडित अली फजल के घर गुंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म
Richa Chadha Baby Girl: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह पल आ ही गया है। दरअसल, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक बेटी का जन्म दिया है। उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है। ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई को अपनी पहली संतान के रूप में प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। ऋचा चड्ढा और अली फजल ने फैंस के साथ ये बेटी के जन्म के दो दिन बाद शेयर की, जिसके बाद से लगातार फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
बता दें कि ऋचा चड्ढा ने गुड न्यूज शेयर करते हुए कहा, ‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 16 जुलाई को हमारे यहां बेटी का आगमन हुआ. बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है। हमारा पूरा परिवार बहुत खुश हैं। हम अपने शुभचिंतकों के प्रति शुक्रगुजार हैं, जो उन्होंने इतना प्यार और आशीर्वाद दिया’।
Richa Chadha Baby Girl: कुछ दिन पहले ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया था। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा था। उन्होंने लिखा था- ‘इतना पवित्र प्रेम संसार में प्रकाश की किरण के अलावा और क्या ला सकता है? थैंक्यू अली इस शानदार जर्नी में मेरे पार्टनर बनने के लिए इस जिंदगी से लेकर आगे कई जिंदगी तक’।