छॉलीवुड अभिनेत्री माया साहू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों गलत बताया
छॉलीवुड अभिनेत्री माया साहू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों गलत बताया
भिलाई। कथित केमिकल अटैक की घटना के बाद छॉलीवुड एक्टे्रस माया साहू आज मीडिया के सामने अपनी बात रखी। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद जितनी भी बातें उनको लेकर कही जा रही हैं वे सभी तत्यहीन है। जिस व्यक्ति को मैं अपना भाई मानती थी उसी ने सारा षडय़ंत्र रचा।
प्रेसवार्ता के दौरान माया साहू ने बताया कि वह एक कलाकार है और इंडस्ट्री उसकी रोजी रोटी तो कोई कैसे अपनी ही रोजी रोटी को बदनाम करेगा। फोन पर मिल रही धमकियों को लेकर माया साहू ने कहा के लगातार फोन पर धमकियां मिलने के बाद सुपेला थाने में शिकायत करने गई। मुझे क्या पता कि मुझे बहन कहने वाला सागर कुमार साहू ही यह सब कर रहा है। शिकायत के दौरान सागर मेरे साथ लेकिन उस वक्त मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। घटना के बाद जब पुलिस ने सागर को गिरफ्तार किया तब जाकर पता चला कि वह अपने दोस्त लक्की साहू के साथ मिलकर यह सब कर रहा है।
माया साहू ने लव दिवाना फिल्म के हीरो दिलेश साहू के साथ नाम जोड़े जाने को लेकर कहा कि यह कोरी अपवाह है। फिल्म के हीरो से लेकर फिल्म की पूरी यूनिट से कलाकार वाला रिश्ता है। माया साहू ने कहा कि पूरा किया धरा प्रमोटर सागर साहू का है। घटना के बाद जिस तेजी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया इसके लिए माया साहू ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।