Bank of Maharashtra Recruitment 2024: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन, कैसे करें अप्लाई

Bank of Maharashtra Recruitment 2024: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में विभिन्न विभागों में भर्ती चल रही है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसमें आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो चुकी है। जिसकी आखिरी तारीख 26 जुलाई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 195 पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स या मास्टर्स कि डिग्री होनी चाहिए।
आयुसीमा/आवेदन शुल्क
इसमें अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग निर्धारित की गई है। हालांकि, एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी जाएगी। वहीं इसके आवेदन शुल्क की बात करें तो यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000/- + 18% जीएसटी होगा और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये + 18% जीएसटी आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को इस फॉर्म को प्रिंट करने के बाद पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की स्व-प्रमाणित प्रतियों तथा निर्धारित 1180 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट को संलग्न करते हुए इस पते पर जमा कराना होगा – जनरल मैनेजर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचआरएम डिपार्टमेंट, हेड ऑफिस, ‘लोकमंगल’, 1501, शिवाजीनगर, पुणे – 411005। हालांकि SC, ST और PwBD वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 118 रुपये ही है। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।