MP Weather News: मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला, इन जिलों में आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने फिर जारी की ये चेतावनी
भोपालः MP Weather News मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मानसून सक्रिय होने के बाद अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हो रही है। मंगलवार को प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में बारिश हुई। इसी बीच अब मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतवानी जारी की है। वहीं कई इलाकों में अंधड़ चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
MP Weather News मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव है। ट्रफ लाइन,साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। यही वजह है कि प्रदेश में बादल झमाझम बरस रहे हैं। बुधवार को इंदौर, उज्जैन, भोपाल में तेज़ वर्षा के आसार हैं। उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा, छिंदवाड़ा, कटनी में भी भारी बारिश हो सकती है। आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, रायसेन, पांढुर्णा, डिंडौरी में बादलों के झमाझम बरसने के आसार है।
मंगलवार को हुई इतनी बारिश
मंगलवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 तक रिकार्ड की गई बारिश के अनुसार बैतूल में 24 मिली मीटर, भोपाल में एक, धार में 11, गुना में दो, नर्मदापुरम में 11, इंदौर में 0.5, रायसेन में पांच, रतलाम में तीन, उज्जैन में 4, छिंदवाड़ा में 0.9 मंडला में 0.1, मलाजखंड में दो और सिवनी में तीन मिलीमीटर पानी गिरा। मंगलवार को प्रमुख जिलों का तापमान देखें तो छतरपुर जिले में 38.7, निवाड़ी में 38.2, टीकमगढ़ में 37.5, ग्वालियर में 37.2, भोपाल में 33.4, जबलपुर में 33, इंदौर में 32.6, उज्जैन में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।