Video: घंटों तक स्कूल में बंद रहा बच्चा, जल्दबाजी में शिक्षक लगा दिया ताला, अब वीडियो हुआ वायरल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/07/school-S8xJpZ-780x470.jpeg)
प्रयागराज: prayagraj news उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक प्राइमरी स्कूल के टीचरों कारनामा सामने आया है। यहां स्कूल टीचरों ने जल्दबाजी के चक्कर में एक बच्चा विद्यालय में ही कैद कर दिया। काफी देर तक बच्चा अंदर बंद रहने की वजह से परेशान रहा और रोने लगा। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो देखा कि बच्चा स्कूल के अंदर बंद था। जिसके बाद किसी तरह बच्चे का नाम पूछकर उसके परिजनों को जानकारी देने के साथ बीएसए से इसकी शिकायत की। बीएसए की फटकार के बाद शिक्षक स्कूल पहुंचे और गेट खोला, तब जाकर बच्चा बाहर आया।
prayagraj news मिली जानकारी के अनुसार, मामला यमुनापार इलाके में एक प्राइमरी स्कूल का है। दरअसल, यहां एक बच्चा अपनी बहन के साथ स्कूल गया था। हालांकि स्कूल में उसका इनरोलमेंट नहीं था। शिक्षकों ने बच्चों से कहा कि वह लोग डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं। स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। छुट्टी होने के बाद बहन को लगा भाई घर चला गया, इसलिए वह बिना उसके घर चली गई। वहीं दूसरी ओर शिक्षक को इतनी जल्दी थी कि बच्चें को अंदर बंद करके स्कूल में ताला लगा दिया।
इधर बच्चे के घर न आने पर उसके माता पिता और परिजनों को बुरा हाल हो गया था। काफी तलाश करने के बाद भी बच्चा कहीं नहीं मिला। जिसके बाद एक युवक ने बच्चे को स्कूल में बंद होने की जानकारी दी। कुछ ही देर में गांव के लोग और बच्चे के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बीएसए के निर्देश पर शिक्षकों ने स्कूल पहुंचकर ताला खोला। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चे को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाला।
जल्दी में बच्चे को स्कूल में बंद कर निकल गये टीचर. मामला यूपी के प्रयागराज का है.
— Priya singh (@priyarajputlive) July 15, 2024