कब्जा कर बेचने वाले जमीन दलालों की अब खैर नही
एएसपी पुलिस चौकी में बैठ रखे हुए है, इस पर पैनी नजर
भिलाई। चुनाव खत्म होते ही दुर्ग पुलिस अब जमीन दलालों की कब्र खोदने में जुट गई है। खासकर कोहका, कुरूद, स्मृति नगर के आस पास के क्षेत्रो में लोगों की जमीन हथियाने व लोगों की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों की अब खैर नही है। इसकी मॉनिटरिंग स्वयं एएसपी शहर विजय पंाडे स्मृति नगर चौकी में बैठकर ऐसे मामलों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है। आज मुस्लिम समुदाय का एकप्रतिनिधि मंडल सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में सेक्टर 1 के कांग्रेस नेता अनीस खान के साथ एक जमीन मामले की शिकायत लेकर पहुंचा था, जिसपर श्री पांडे नेअपनी जांच प्रारंभ कर दी है। साथ ही प्रार्थी पक्ष का इस मामले में बयान भी लिया है। श्री पांडे नेआगे बताया कि जमीन पर अवैध कब्जा के मामले में जो भी पीडि़त है वह सीधे मुझसे या थानेदार से इस मामले की शिकायत कर सकते हैं। पुलिस अब जमीन दलालो व जमीन कब्जा करने वालों को नही बख्शेगी।