पांच ग्राम पंचायत सचिवों की नियुक्ति।*

*पांच ग्राम पंचायत सचिवों की नियुक्ति।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट – 15 जुलाई 2024
उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के परिपालन में जिला पंचायत द्वारा पांच ग्राम पंचायत सचिवों को नियुक्त करते हुए पदस्थापना दी गई है। सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान ने इस आशय का आदेश जारी किया है। इनमें अनारक्षित वर्ग से घनश्याम को जिला पंचायत में संलग्न किया गया है। वहीं अनारक्षित वर्ग से सतानंद यादव को कोटा ब्लॉक के रानीसागर ग्राम पंचायत, अन्य पिछड़ा वर्ग से मनहरण लाल वर्मा को बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सारधा, अनुसूचित जाति वर्ग से सुखीराम सूर्यवंशी को कोटा ब्लॉक के करगीखुर्द एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से चन्द्र कुमार पाल को बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरवानी में पदस्थापना दी गई है। सभी को आदेश प्राप्ति के 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।