छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोसा नगर भिलाई में हुआ जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई- पुलिस जनमित्र अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 3 कोसा नगर भिलाई में जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 22 नवम्बर को राधा कृष्ण मंदिर के समक्ष स्थित सांस्कृतिक भवन मंच में आयोजित इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सुपेला थाना प्रभारी ब्रजेश कुशवाहा थे । अध्यक्षता राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने की । वही विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक उमेंद यादव , किशन यादव, नीतीश कश्यप उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जयप्रकाश यादव ने  स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आम जनमानस के मन में पुलिस के प्रति जो भय व्याप्त रहता है भय को दूर करने की मुहिम के तहत आज यह कार्यक्रम किया गया है। आगे श्री यादव ने वार्ड 3 में जगह – जगह जो नशाखोरी,शराब,जुआ से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाने की पुलिस से मांग की । रैशने आवास, अटल आवास बॉम्बे आवास में जुआ , शराब के पॉइंट की जानकारी भी पुलिस को दी गयी एवं वार्ड में पेट्रोलिंग बढाने की अपील भी की । आपकी पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुलिस आपकी समस्याओं को सुन रही है एवं उसके निदान हेतु ठोस कदम उठा रही है।

मुख्य वक्ता सुपेला थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस जनमित्र अभियान के तहत कोसा नगर क्षेत्र में आज जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है जिसके तहत यदि क्षेत्र में यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों जैसे जुआ ,गांजा इत्यादि जैसी शिकायत हो तो हमें सीधे फोन कर सूचित करें । पुलिस ठोस कदम उठाएगी एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को आवश्यक दंड दिया जाएगा । सुपेला थाना प्रभारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया जनता और पुलिस के बीच में संबंध मजबूत हो । इसी दृष्टिकोण से हमारा विभाग ऐसे आयोजन करता रहता है। इस अवसर पर भारी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहे मितानिन सम्मान समारोह के तहत वार्ड क्रमांक 3 के मितानिनो का सम्मान सुपेला थाना प्रभारी  बृजेश कुशवाहा के कर कमलों से कराया गया। मितानिनों ने इस अवसर पर सम्मान पाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया । कार्यक्रम में उल्लेखनीय बात यह रही कि जनता ने सीधे प्रश्न कर पुलिस से समाधान माँगा ।थाना प्रभारी श्री ब्रजेश कुशवाहा जी ने जनता के समस्याओं का समाधान भी किया एवं जनता को उपयगी टिप्स भी दिए । साईबर ठगी के सम्बंध में भी जनमानस को सतर्क किया । छोलीवुड कलाकार दीपक बंजारे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई । इस अवसर पर मितानिन एवं  महिला कमांडो का भी सम्मान किया गया ।मितानिन एवं महिला कमांडो सम्मान में मितानिन ट्रेनर बबिता वानखेड़े,ममता चंद्रिकापुरे ,तुलेश्वरी यादव, शुक्रधरा वासनिक, पूनम रामटेके, अलका वासनिक ,पूनम रामटेके, माया दामले, पूनम कश्यप,संगीता घरडे ,दुर्गा यादव, गीता साहनी सहित अन्य का सम्मान किया गया । उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपराध एवं कानूनी विस्तृत जानकारी प्राप्त की ।

Related Articles

Back to top button