अखंड ब्राम्हण समाज ने प्रतिभावान संस्कृति का किया सम्मान
अखंड ब्राम्हण समाज ने प्रतिभावान संस्कृति का किया सम्मान
रायपुर/ अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा वृंदावन हॉल सिविल लाइंस रायपुर में दिनांक 14 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया । समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया की संगठन द्वारा समाज उत्थान एवम सनातन धर्म रक्षार्थ हेतु विभिन्न कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किया जाता है इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण समाज के दसवी एवम बारहवी बोर्ड परीक्षा 80% अंक से अधिक प्राप्त लगभग 50 प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया गया इसी कड़ी में प्रतिभावान छात्रा संस्कृति गौतम जिन्होंने 12 वीं सीबीएसई बोर्ड में कॉमर्स संकाय में 90% लाने पर सम्मान किया गया । कुं संस्कृति प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अमित गौतम की सुपुत्री है एवं शुरू से मेघावी छात्रा के रूप में अपनी अलग पहचान बना कर रखी है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रमोद दुबे जी सभापति नगर निगम रायपुर ,श्री ज्ञानेश शर्मा जी पूर्व योग आयोग अध्यक्ष एवम एम आई सी मेंबर नगर निगम ,श्री सुनील ओझा जी डायरेक्टर एस के केयर हॉस्पिटल,श्री अरविंद ओझा जी प्रदेश अध्यक्ष वर्ड ब्राह्मण फेडरेशन थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर एस के शर्मा ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सविता विरेंद्र शर्मा,श्रीमती साधना शुक्ला,श्रीमती प्रीति शुक्ला,श्रीमती मल्लिका मिश्रा,सुधीर तिवारी,अमित मिश्रा,प्रदीप मिश्रा,अवधेश धर दीवान,आशुतोष त्रिपाठी,बिपिन पाठक,राजू महराज ,अविनाश शर्मा,संजय तिवारी ,डॉक्टर अनुश्री पाठक,श्रीमती भारती अवतार शर्मा,श्रीमती कविता शर्मा,श्रीमती श्वेता मिश्रा,श्रीमती भारती दुबे,श्रीमती किरण शर्मा,श्रीमती राखी व्यास,विनय दुबे,अखिलेश शर्मा ,विनय दुबे,अथर्व तिवारी,विनय तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के सफल संचालन आशुतोष त्रिपाठी एवम आभार प्रदर्शन अमित मिश्रा ने किया ।