Rajasthan Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां… बेकाबू होकर पलटी बारातियों से भरी पिकअप, हादसे में 1 की मौत 30 घायल
Rajasthan Road Accident: राजस्थान में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। धौलपुर सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव राजोरा खुर्द के पास रविवार रात 11 बजे बारातियों से भरी मैक्स पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दो-तीन एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया गया। वहीं हादसे की जानकारी होने पर घायलों के परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार, एक गाय रोड पर बैठी थी और एक साइड में बाइक सवार खड़ा था. दोनों को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया।
पुलिस उपाधीक्षक आनंद राव ने टीम के साथ मिलकर एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि कुछ घायलों को उनके परिजन निजी वाहन से आगरा ले गए हैं। हादसे में बाइक पर बैठे तीन लोग भी मैक्स की चपेट में आने से घायल हुए हैं। अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दिनेश नरुका ने बताया कि सभी घायलों को गंभीर चोट आई है। एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का नाम चंद्रसेन (पुत्र हरि सिंह, निवासी बरिगमा खुर्द) बताया गया है। मैक्स पिकअप में 40 लोग सवार थे। बरिगमा खुर्द से सैपऊ इलाके के गांव फूलपुरा में भरत सिंह कुशवाह के बेटे प्रमोद और पुनीत की बारात मैक्स पिकअप से आई थी।
Rajasthan Road Accident: बारात खाना खाकर गांव को लौट रही थी। तभी नेशनल हाईवे-123 पर रजोरा खुर्द के पास हादसा हुआ। इस हादसे में मनोज कुशवाह, नेमीचंद, नरेश, कन्हैया, मुकेश, सौराज, जगबीर, श्री कृष्णा, लोकेश अभय, कन्हैया, दुर्गा, मनोज, सनी कुमार, चंद्रवीर, मुनेंद्र, जयकेश, मुकेश, हीरा सिंह, अचल सिंह, दुर्गा सिंह, कुशलवीर आदि घायल हो गए। वहीं बाइक सवार बैजो और रामदीन बुरी तरह घायल हुए हैं। एक घायल चंद्रसेन पुत्र हरि सिंह की मौत हो गई।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो