भारतीय मजदूर खदान (बीएमएस) के केंद्रीय कार्य समिति की बैठक नंदिनी में संपन्न
(बीएमएस) की केंद्रीय कार्य समिति ने किया स्थानीय विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा का सम्मान

नंदिनी अहिवारा : आज नंदिनी नगर टाउनशिप स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के विश्राम गृह में भारतीय मजदूर खदान (बीएमएस) द्वारा आयोजित केंद्रीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मजदूर खदान संघ के पदाधिकारी द्वारा 19 माह के बकाया एरियर की राशि एवं मजदूर हीतो पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही किरंदुल एवं बचेली खदान मे यूनियन बनाकर पदाधिकारी की नियुक्ति की । आयोजित कार्यक्रम में खदान मजदूर संघ भिलाई के दिनेश पांडे, केंद्रीय महामंत्री एमपी सिंह, खदान मजदूर संघ अहिवारा अध्यक्ष उमेश मिश्रा, उप महासचिव प्रदेश पर्यावरण संयोजक लखन लाल चौधरी, दुर्ग जिला मंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी, सहित दल्ली राजहरा, किरंदुल, बैलाडीला, बचेली खदान मजदूर संघ के सदस्य 70 से 80 की संख्या मे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, खदान मजदूर संघ के पदाधिकारी और भाजपा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अहिवारा नटवर ताम्रकार, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, मंडल अध्यक्ष अहिवारा लीमन साहू, भाजपा के विधानसभा संयोजक रविशंकर सिंह, नगर पालिका परिषद सभापति अनुज साहू, विद्यानंद कुशवाहा, वकील ताडी सहित भाजपा के 12 से 15 कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।