Uncategorized

Firing in Trump Rally: डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, शूटर समेत 2 लोगों की मौत, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कह दी ये बड़ी बात…

 Firing in Donald Trump Rally: बटलर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में ताबड़तोड़ गोलियां चलने की बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में ट्रंप घायल हो गए हैं। वे पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, तभी एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी। वहीं गोली चलाने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई, साथ ही एक दर्शक की भी मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की हालत कथित तौर पर गंभीर है।

Read more: Israeli attack in Gaza: गाजा में इजरायल ने फिर मचाई भारी तबाही, बच्चों समेत 90 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल 

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले शनिवार को पेंसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई। घटना के बाद ट्रंप को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट तुरंत मंच से बाहर ले गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान ऐसा लग रहा था कि उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था। सीक्रेट सर्विस ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं।

Read more: इन राशियों के लोगों की आय में होगा जबरदस्त इजाफा, पाएंगे धन संपत्ति और वैभव, हर तरफ से मिलेगी सफलता… 

 Firing in Donald Trump Rally: वहीं इस गोलीबारी की घटना में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि संघीय सरकार की सभी एजेंसियों ने मुझे स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है। मैंने डोनाल्ड से संपर्क करने की कोशिश की है, वे अपने डॉक्टरों के साथ हैं और ठीक हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते। मैं सीक्रेट सर्विस और राज्य एजेंसियों सहित सभी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मूल बात यह है कि ट्रम्प की रैली बिना किसी समस्या के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जानी चाहिए थी। सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए।

#WATCH रेहोबोथ बीच, डेलावेयर: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, “संघीय सरकार की सभी एजेंसियों ने मुझे स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है…मैंने डोनाल्ड से संपर्क करने की कोशिश की है, वे अपने डॉक्टरों के साथ हैं और ठीक हैं…अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं… pic.twitter.com/zgLCcYJ19a

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2024

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button