Uncategorized

केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने उड़ते विमान से लगाई छलांग, वीडियो देख कुछ क्षण के लिए थम जाएंगी सांसे

नारनौल, हरियाणा:  Union Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat does skydiving केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विश्व स्काईडाइविंग दिवस पर स्काईडाइविंग की। उन्होंने स्काईडाइविंग करके इस दिवस का उत्सव मनाया और नए स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन नारनौल एयरस्ट्रिप पर हुआ, जो भारत का एकमात्र नागरिक स्काईडाइविंग ड्रॉप जोन है।

#WATCH | Narnaul, Haryana: Union Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat does skydiving on World Skydiving Day.

(Source: Sky High India) pic.twitter.com/KrLGeE5UdY

— ANI (@ANI) July 13, 2024

गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री हैं। उन्होंने इस अवस्था में इस साहस भरे कदम से एक संदेश दिया कि नए और साहसिक भारत के लिए आसमान भी सीमा नहीं है। उन्होंने सुबह के समय एक टेंडेम स्काईडाइव लिया, जो उनके साहस और आत्मविश्वास को दर्शाता है।

इस अवसर पर शेखावत ने कहा, “वास्तव में आनंददायक! विश्व स्काईडाइविंग दिवस के अवसर पर नए स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने और आज सुबह स्काईहाई में एक टेंडेम स्काईडाइव लेने का आनंद प्राप्त हुआ।

read more:  Jio Vs Airtel 5G Plans: बढ़े रिजार्च के बाद यूजर्स को चाहिए Unlimited डेटा प्लान, जानें जियो या एयरटेल कौन दे रहा है सस्ता 5जी प्लान

read more:  भाजपा पार्षद को घर से घसीटकर सड़क पर पटका! अतिक्रमण के खिलाफ नाराज महिलाओं का गुस्सा फूटा 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button