Uncategorized

कल्याण मेडिकल सेंटर में अवधुत महाराज ने किया फिजियोथैरेपी का शुभारंभ

रक्तमित्रों ने किया रक्तदान

भिलाई। साधना शक्तिपीठ हिन्द नगर रिसाली में बुधवार को कल्याण मेडिकल सेंटर के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस मेडिकल सेंटर में साधना शक्तिपीठ के श्रीश्रीश्री 1008 घोर अघोर अवधुत महाराज के हाथों फिजियोंथैरेजी एवं आयुर्वेदिक कन्सल्टेंट का शुभारंभ हुआ। इस दौरान महाराज ने कहा कि इस अस्पताल में इन सारी सुविधाओं को जनता के कल्याण के लिए नि:शुल्क शुरू किया गया है। जनता इसका भरपूर लाभ ले। ये फिजियो थैरेपी सेंटर प्रतिदिन सुबह और शाम को खुला रहेगा। साथ ही आज यहां पर फ्री कार्डिक चेकअप, डेंटल चेकअप, आयुर्वेदिक, ब्लड शुगर व हिमोग्लोबिन की नि:शुल्क जांच की गई जिसका बडी संख्या में लोगों ने इस नि:शुल्क जांच का लाभ उठाया। साथ ही शिवनाथ ब्लड बैंड रायपुर द्वारा कल्याण मेडिकल सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें समाचार लिखे जाने तक 25 से अधिक रक्तमित्र युवा साथियों ने यहां पहुंचकर अपना रक्तदान किया। साथ ही डॉ. मनीष अवस्थी, डॉ. रत्ना शुक्ला, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. राहुल, डॉ. शिवानी राव, डॉ. पी  शर्मा व डॉ. विकास अग्रवाल और मेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं आज दिनभर दी। कल्याण मेडिकल सेंटर के प्रबंधक जी एस खरे ने रक्तदान करने वाले रक्त मित्रों को कल्याण मेडिकल की तरफ से प्रशंसा पत्र प्रदान किया। प्रबंधक श्री खरे ने कहा कि जनता के सहयोग से कल्याण मेडिकल सेंटर एक वर्ष पूरा कर लिया, इस दौरान लोगो का अच्छा प्रतिसाद मिला जिसके कारण आज आम जनता की सुविधा के लिए यहां फिजियोथैरेपी सेंटर एवं आयुर्वेदिक कन्सल्टेंट का शुभारंभ किया जा रहा है। यह शुभारंभ हम विजनेस के परपज से नही बल्कि सेवा के लिए शुरूआत की गई।

Related Articles

Back to top button