आँवले की पूजा कर आंध्र समाज ने किया वन भोजनम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागाँव । विगत दिनों आंध्रा समाजम कोंडागांव के द्वारा कुम्हारपारा स्थित नर्सरी मे कार्तिक मास वन-भोजनम् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे समाज से जुड़े लोग उपस्थित रहे। नर्सरी मे स्थित आंवले के पेड़ की पूजन के साथ कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। समाज से जुडी महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ आंवला पेड़ की पूजा-अर्चना कर संतान और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान कु.काव्या को बारहवीं की बोर्ड परीक्षा मे सर्वाधिक अंक लाने पर पचास हजार की स्कॉलरशिप प्राप्त करने के उपलक्ष्य मे समाज के वरिष्ठ सदस्यों के हाथो पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। समाज के नए अध्यक्ष श्रीनिवास नायडू ने इस आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्तिक महीने मे आंवले के पेड़ के नीचे वन-भोजनम का कार्यक्रम किया जाता है। जहाँ विशेष पूजा अर्चना के बाद आंवले के पेड़ के समीप भोजन किया जाता है। सचिव रामेश्वर राव ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद देते हुए समाज के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर पी.शिवशंकर, पार्वती नायडू, के.लक्ष्मी राव, बी.रामाराव, टी.लक्ष्मी, राममूर्ति राव, जया सोनी, मीना राव, नागराज नायडू, दंतेश्वरी नायडू, आर. अर्जुना राव, सुशीला राव, श्रीनिवास नायडू, रामेश्वर राव, यादगिरि जंगम, तिरुपति सोनी, बी. ज्योति राव, राकेश नायडू, रविराज नायडू, पवन सोनी, सुभाष नायडू, लक्ष्मीनारायण राव, संजय नायडू, पी. रवि नायडू, जी. राखी राव, साइलता नायडू, शोभना नायडू आदि उपस्थित थे।