छत्तीसगढ़

शनिचरी बाजार को व्यवस्थित करने की मुहिम, अतिक्रमण के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई।* **बिना अनुमति के संचालित दो दुकाने सील, ट्रैफिक में बाधा बने 12 दुकानों के अवैध शेड को हटाया।* *55 दुकानदारों को नोटिस, सड़क पर लगे ठेलों को हटाया गया।*

*शनिचरी बाजार को व्यवस्थित करने की मुहिम, अतिक्रमण के खिलाफ निगम की बड़ी कार्रवाई।*
**बिना अनुमति के संचालित दो दुकाने सील, ट्रैफिक में बाधा बने 12 दुकानों के अवैध शेड को हटाया।*
*55 दुकानदारों को नोटिस, सड़क पर लगे ठेलों को हटाया गया।*
*ठेला संचालकों को व्यवसाय करने अस्थाई जगह दी गई।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
अव्यवस्थित और ट्रैफिक में बाधा बन चुके बाजारों को व्यवस्थित करने की मुहिम के तहत नगर निगम ने आज शनिचरी बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
सड़क तक अवैध रूप से शेड बनाकर ट्रैफिक को जाम करने वाले 12 दुकानों के बांस – तालपत्री वाले शेड को हटाया गया। दुकान के बाहर अवैध रूप से शेड लगाने से आवागमन अवरूद्ध हो रहा था और सड़क पर हमेशा जाम लगता था। इसके दो अवैध दुकानों को अतिक्रमण की टीम ने सील कर दिया,दोनों दुकानों का निर्माण बिना अनुमति के किया गया है, इन दुकानों का निर्माण नियम विरुद्ध था, जिस पर कार्रवाई करते हुए इसे सील किया गया है।

नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए दुकान के बाहर अवैध रूप से सामान रखने वाले लगभग 40 दुकानदारों को निगम की टीम ने अंदर रखवाया है साथ में चेतावनी दी गई है की बाहर रखने पर सामान जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा 55 दुकानदारों को निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया है, दुकानदार दुकान के बाहर अपना सामान रखते है इसके अलावा बांस-लकड़ी समेत अन्य सामानों से शेड बनाए हुए है जिसकी वजह से ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, साथ में नागरिकों को आवागमन में परेशानी होती है। अतिक्रमण नहीं हटाने पर शनिवार को कार्रवाई की जाएगी।

**ठेलों के लिए नदी के दोनों ओर स्थान का चिन्हांकन।*

नगर निगम ने आज शनिचरी बाजार में कार्रवाई करते हुए सड़क पर ठेले लगाकर ट्रैफिक जाम करने वाले सभी ठेले को हटाया और दोबारा सड़क पर ठेले नहीं लगाने की चेतावनी दी गई है। नगर निगम द्वारा इन ठेले व्यापारियों के लिए रपटा के उस पार चांटीडीह में स्थान चिन्हांकित किया है और वाल्मिकी चौक की तरफ पानी टंकी के पास स्थान चिन्हांकित किया है। जहां पर इन ठेला संचालकों को ठेला लगाने को कहा गया है ताकि ट्रैफिक समेत अन्य परेशानियां ना हो। इन स्थानों पर निगम ने लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है।

*शनिचरी को व्यवस्थित करने का प्रयास।*

सबसे व्यस्त और अव्यवस्थित बाजार का रूप ले चुके शनिचरी बाजार को व्यवस्थित करने में नगर निगम जुटा हुआ है। इसी तारतम्य में अव्यवस्थित रूप से दुकान, ठेला लगाने वालों को व्यवस्थित किया जा रहा है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और दुकानदारों को बाजार के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन की समझाइश भी दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button