Pooja Khedkar IAS News: विवादित ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर पर लटकी जांच की तलवार.. कहा ‘मीडिया से नहीं कर सकती बात’, जानें क्यों सुर्खियों में है यह महिला अफ़सर

Why is trainee IAS Pooja Khedkar in controversy?: पुणे: करोड़ो की चल-अचल संपत्ति और निजी ऑडी में नीली-लाल बत्ती लगाकर घूमने वाली महाराष्ट्र पुणे की विवादित ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पूजा खेडकर ने 11 जुलाई को विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिला कलेक्ट्रेट में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर जॉइन किया। विवाद के बाद उन्हें पुणे से यहां ट्रांसफर किया गया है। वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी नियुक्ति और दस्तावेजी जांच के लिए एक सदस्यीय कमिटी का गठन भी कर दिया गया है। संभवतः यह जांच एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के अफसर करेंगे। इस जांच का मकसद 2023 बैच की अधिकारी खेडकर की उम्मीदवारी के दावों और अन्य डिटेल को वेरिफाई करना होगा। समिति अपनी रिपोर्ट दो हफ्तों में पेश करेगी।
बता दें कि इस पूरे विवाद के बाद जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बातचीत से इंकार करते हुए कहा कि वह मीडिया से बातचीत करने के लिए अधिकृत नहीं है।
Why is trainee IAS Pooja Khedkar in controversy?: दरअसल पूजा से जब उनकी जांच के लिए गठित कमेटी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पूजा ने कहा कि मुझे इस मामले पर कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। सरकारी नियम के मुताबिक मुझे इस मामले पर बोलने की इजाजत नहीं है।
#WATCH | Washim, Maharashtra: On Centre sets up panel to probe her candidature, IAS probationer Pooja Khedkar says, “I am not authorised to say anything to the media. I will give my submissions before the committee. I will follow the procedure.” pic.twitter.com/RJfuS9BXUV
— ANI (@ANI) July 12, 2024