छत्तीसगढ़
दामाखेड़ा पहुंचा आचार्य विमर्श सागर व जैन संतों का दल, कहा- अहिंसा ही परम धर्म

सिमगासबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- आचार्य विमर्श सागर महाराज अपने सिमगा प्रवास के दौरान प्रवचन देते हुए कहा कि अहिंसा ही परम धर्म है। अहिंसा के पथ पर चलकर ही लोग सुख, शांति व समृद्धि को पा सकते हैं। जैन संतों का मूल उद्देश्य अहिंसा का संदेश देना है। आचार्य श्री संघ के संतों के साथ सिमगा से पद विहार करते हुए कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा पहुंचे, जहां सरपंच कमलेश साहू, हेमंत साहू व ग्रामीणों ने आचार्य संघ का स्वागत किया। आचार्य विमर्श सागर अपने संघ सहित तीर्थराज सम्मेद शिखर की यात्रा पर है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100