छत्तीसगढ़
शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाला कुख्यात गनियारी सरपंच जितेन्द्र राज को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल। थाना कोटा जिला बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट अपराध क्रमांक 62/2024 धारा 294, 506, 332, 186, 353, 427, 34 भा. द. वि. *डायल 112 के आरक्षक के साथ गाली गलौज मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाला कुख्यात गनियारी सरपंच जितेन्द्र राज को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल* आरोपी – जितेंद्र राज पिता स्व.संतोष राज उम्र 42 वर्ष निवासी गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर विवरण – पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं अनविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में अपराधियों के विरूद्ब चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार मे प्रार्थी 112 वाहन् कोनी मे ड्यूटीरत् आरक्षक क्रमांक 1167 नरेंद्र सिंह ध्रुव के इवेंट पर ग्राम गनीयारी पहुंच कर पीड़ित पक्ष को थाना ले जाने के लिए बैठाने पर आरोपी द्वारा आरक्षक के साथ अश्लील गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए शासकीय वाहन डायल 112 के सामने हेडलाइट पर तोड़फोड़ करने पर अपराध दर्ज कर आरोपी जितेंद्र राज पिता स्वर्गीय संतोष राज निवासी गनियारी को थाना 09.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है कार्यवाही में – निरीक्षक अनिल अग्रवाल, प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल, प्रधान आरक्षक 41 रविन्द्र मिश्रा, आरक्षक 877 संजय कश्यप , आरक्षक 1216 महादेव कुजूर एवम महिला आरक्षक 641 पूर्णिमा सिदार का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
