TVS Apache RTR 160 Racing Edition : TVS ने लॉन्च किया Apache RTR 160 का Racing Edition, कीमत है मात्र इतनी

नई दिल्ली : TVS Apache RTR 160 Racing Edition : TVS मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार स्पोर्ट बाइक Apache RTR 160 के नए एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Apache RTR 160 का रेसिंग एडिशन आज 10 जुलाई को बाजार में उतारा है। इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1.28 लाख रुपए रखी गई है।
Apache RTR 160 रेसिंग एडिशन की बुकिंग शुरू
TVS Apache RTR 160 Racing Edition : TVS Apache का ये नया एडिशन कई अपडेट्स के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है। बाइक के डिजाइन, कलर और फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इस रेसिंग एडिशन की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है। टीवीएस ने इस रेसिंग एडिशन की लॉन्चिंग से करीब एक महीने पहले ही अपाचे RTR 160 4V मोटरसाइकिल के ब्लैक एडिशन को मार्केट में उतारा था। अब कंपनी रेसिंग एडिशन को मार्केट में लेकर आई है। अपाचे लाइन-अप की ये सबसे महंगी बाइक में से एक है। इस बाइक की कीमत ब्लैक एडिशन से करीब 9 हजार रुपए ज्यादा है।
रेसिंग एडिशन में ये है ख़ास
टीवीएस अपाचे का ये नया रेसिंग एडिशन नई कलर स्कीम और ग्राफिक्स एलीमेंट्स के साथ आया है। ये मोटरसाइकिल एक्सक्लूजिव मैटर ब्लैक बॉडी कलर के साथ आई है, जिससे ये बाइक दिखने में स्पोर्टी लुक देती है. इस बाइक में कार्बन फाइबर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक पर रेसिंग एडिशन का लोगो भी लगा है। अपाचे के नए एडिशन लाल रंग के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
Apache RTR 160 रेसिंग एडिशन मिलेंगे ये फीचर्स
TVS Apache RTR 160 Racing Edition : टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के रेसिंग एडिशन में 160 cc, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स भी जोड़ा गया है। इस इंजन से 8,750 rpm पर 15.8 bhp की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 12.7 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। ये बाइक 107 kmph की टॉप-स्पीड के साथ आई है। इस बाइक में एफर्टलैस लो-स्पीड राइडिंग के लिए ग्लाइड थ्रो टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है।
टीवीएस अपाचे के नए एडिशन में इसके बाकी वेरिएंट्स के फीचर को रखा गया है। ये बाइक तीन राइडिंग मोड्स Sport, Urban और Rain में चलाई जा सकती है। इस बाइक में टीवीएस स्मार्ट Xonnect के साथ में डिजिट LCD क्लस्टर भी लगा है।