Uncategorized

Mohan Cabinet Meeting : करोड़ों की सिंचाई परियोजनाओं पर लगी मुहर, मोहन कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भोपाल। Mohan Cabinet Meeting : सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी है।  इस बैठक में कई अहम् प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इस बैठक में मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 5 हजार 180 करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृति दी गई। इसमें से 5 हजार 42 करोड़ रूपये की पुनरीक्षित और 137 करोड़ रूपये से अधिक प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही कई अहम मुद्दों पर भी मंजूरी दी गई है।

Read More: IAS Pooja Khedkar: कौन है IAS पूजा खेडकर?, जिसने की लाल बत्ती और VIP नंबर प्लेट वाली कार की डिमांड, अब सरकार ने थमाया ट्रांसफर लेटर

दरअसल, कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पीएम एक्सीलेंस कॉलेज हर जिले में बन रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर ड्रॉप मोर क्रॉप के उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश में 133 बृहद एवं मध्यम प्रेशराइजड सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली आधारित परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर लगभग 48 लाख हैक्टर सिंचाई क्षमता संवर्धित होगी।

Read More: Ration Card News: मुफ्त राशन लेने वाले सावधान‍! संचालक ने इतने हितग्राहियों को बांट दिया सड़ा चावल, मचा बवाल 

Mohan Cabinet Meeting : बताया गया कि 9271 करोड़ रुपये की लागत वाली सात बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिसमें सीधी में 46 करोड़ रुपये की बोकारो सिंचाई परियोजना भी शामिल है.इन परियोजनाओं से 11 गांवों के 10 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। वहीं ऩई शिक्षा नीति के आधार पर विषय पढ़ाए जाएंगे जिसमें रोजगारोन्मुखी शिक्षा दी जाएगी। इसमें डेवलपमेंट भी किए जाएंगे। भारत सरकार द्वारा हर कॉलेज को 22 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार भी इसके लिए फंड देगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button