खास खबर

द होलिकिंगडम स्कूल कवर्धा के डायरेक्टर ने बच्चे की पिटाई से बच्चा हुआ बेहोश

सबका संदेश भारत छत्तीसगढ़ कबीरधाम

यह चित्र मजबूरन हमे दिखाना पड़ा चूंकि यह घटना का हिस्सा है -अभिताब नामदेव

आजकल अपने बच्चे को उच्च शिक्षा देने पालक अपनी गढ़ि कमाई का एक बहूत बड़ा हिस्सा व उनके लिए अपना समय दे रहे है ताकि उनका बच्चा कुछ ऐसा बने जिनसे बच्चों की व माता पिता का नाम ऊंचा हो,लेकिंन कबीरधाम जिले के एक प्राइवेट स्कूल द होलिकिंगडम के खुद डायरेक्टर ने बच्चे की जबरन पिटाई का मामला प्रकाश में आया है जिससे पूरे पालको में पुनः दहशत हो गयी है।इससे पहले भी हमारे भारत मे बेकसूर बच्चों की मौत का मंजर भी लोगो को पुनः याद आ गया है।
घटना की जानकारी देते हुए कवर्धा निवासी बच्चे के पिता श्री विनिस जॉय ने बताया कि
उनका बच्चा 20 नवम्बर 2019 बुधवार को स्कूल नही जाने के कारण डायरेक्टर जोश थॉमस ने आज दिनाक 20 नवम्बर गुरुवार को बच्चे बिना सूचना दिए स्कूल नही आने के कारण को लेकर सजा देने लगा तो बच्चे ने बताया सर मेरे पिताजी ने विधिवत छुट्टी का आवेदन भेजवाया था में परिवारिक कारणों से नही आ पाया तो आप चाहे तो मेरे पिताजी से जानकारी ले सकते है


बच्चे की बात का प्रतिउत्तर में डायरेक्टर जोश थॉमस ने बच्चे को सबके सामने यह कहा कि तुम्हारा बाप कोई वी आई पी है क्या तुम कोई वी आई पी के बच्चे नही समझे यह कहते हुए जोश थामस द्वारा बच्चे की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी जिसके कारण बच्चे को चक्कर तक आ गया

मारते वक्त नाजुक अंग का भी ध्यान नही रहा जोश थामस को

,पिता विनिस जॉय ने सबका संदेश सम्पदाक अभिताब नामदेव को बताया कि मैंने बच्चे की स्कूल नही जाने की स्थिति में बच्चे के बस ड्राइवर के हाथ छुटटी का विधिवत आवेदन भेज दिया था,उसके बावजूद मेरे बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई के बाद मैंने डाइरेक्टर जोश थामस से संपर्क करने कॉल किया पर उन्होंने उस समय मेरा कॉल नही उठाये तो शोशल मीडिया में मैने खबर को वायरल किया तब उनका कॉल आया । 

स्कूल डायरेक्टर जोश थामस का पक्छ जानने के लिए उन्हें कॉल व मेसेज किया गया खबर लिखने तक कोई भी प्रतिक्रिया नही मिल पाई है मिलने पर इसी में उनका जवाब को आप पढ़ पाएंगे

डायरेक्टर जोश थामस ने सबका संदेश सम्पदाक को अभी 10 बजकर 1 मिनट में फोन में बात करकर जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा हमेशा से अनुपस्थित रहता था ,और सीधे क्लास में जाकर बैठ गया था,जबकि अनुपस्थिति की स्थिति में बच्चे को लाइन में बाहर खड़ा होना चाहिए था ,पुछने पर बच्चे द्वारा उद्दंडता पूर्वक मुझे जवाब दिया गया 

बेबाक खबरों के लिए हमे भेजे पूरी जानकारी 7580804100

Related Articles

Back to top button