छत्तीसगढ़

10 जुलाई से शहर के सभी वार्डों में नगर जनसमस्या निवारण शिविर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट 10 अगस्त तक पूरे एक माह चलेगा शिविर, हर दिन अलग-अलग वार्डों में शिविर मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए शिविर बिलासपुर- आमजनों की समस्या के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से नगर निगम सीमाक्षेत्र में 10 जुलाई से नगर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यें शिविर 10 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक लगभग एक माह तक विभिन्न वार्डों में आयोजित किये जाएंगे। इनमें सड़कों की साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, राशन कार्ड एवं सड़कों की मरम्मत,आवास,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,भवन ,भवन निर्माण अनुमति, नियमितीकरण,संपत्तिकर जैसी मूलभूत सुविधा शामिल हैं जिसके लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही सिकल सेल जांच की सुविधा भी रहेगी। शिविर में स्थानीय पार्षदों एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। शिविर में यथासंभव समस्याओं के तत्काल समाधान का प्रयास किया जायेगा। शिविर में मिले समस्याओं के निदान होने तक समीक्षा भी की जायेगी। बिलासपुर नगर निगम द्वारा आयोजित किए जाने वाले नगर जनसमस्या निवारण शिविर के लिए निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार एवं अधीक्षण अभियंता श्री राजकुमार मिश्रा को संयुक्त रूप से नोडल आफिसर बनाया है। 10 जुलाई को वार्ड क्रमांक 20 के पंचायत भवन सिंधी कालोनी से नगर जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ होगा। शिविर कार्यक्रम 10 जुलाई 2024- वार्ड क्रं. 20 शिविर स्थल- पंचायत भवन,सिंधी कालोनी (शुभारंभ) 11 जुलाई 2024, वार्ड क्रं. 1 शिविर स्थल- नवीन सांस्कृतिक भवन,नया बाजार के पास सकरी वार्ड क्रं. – 5 शिविर स्थल- यादव नगर सामुदायिक भवन वार्ड क्रं.30 शिविर स्थल- गोवर्धन समाज भवन वार्ड क्रं.59 शिविर स्थल- चांटीडीह हाई स्कूल परिसर 12 जुलाई 2024, वार्ड क्रं. 15 शिविर स्थल- सामुदायिक भवन,हनुमान मंदिर,विकास नगर वार्ड क्रं. 23,शिविर स्थल- नवीन शाला,राजीव गांधी चौक वार्ड क्रं. 38 शिविर स्थल- गुजराती समाज भवन वार्ड क्रमांक 48 शिविर स्थल- अंबेडकर भवन, मोपका 15 जुलाई 2024, वार्ड क्रं.2 शिविर स्थल- नवीन सांस्कृतिक भवन,नया बाजार के पास सकरी वार्ड क्रं. 24, शिविर स्थल- दुर्गा मंदिर परिसर,राजेन्द्र नगर वार्ड क्रं. 47 गडरीपारा भवन मोपका 16 जुलाई 2024, वार्ड क्रं.6, शिविर स्थल- कार्यालय स्थल,यदुनंदन नगर वार्ड क्रमांक- 31 शिविर स्थल-लाला लाजपत राय स्कूल वार्ड क्रमांक- 49, शिविर स्थल- रामायण चौक,बहतराई वार्ड क्रमांक- 60, शिविर स्थल- चंद्रा सामुदायिक भवन 18 जुलाई 2024, वार्ड क्रं. 16 शिविर स्थल-कुशवाहा भवन,कुदुदंड वार्ड क्रमांक- 39 शिविर स्थल- कंसा चौक सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 50 शिविर स्थल-दुर्गा पंडाल,राजीव विहार 19 जुलाई 2024, वार्ड क्रं.3,शिविर स्थल-पौनी पसारी बाजार के पास,आंगनबाड़ी कार्यालय उस्लापुर वार्ड क्रमांक 25 शिविर स्थल-घोड़ादाना स्कूल वार्ड क्रमांक 51 शिविर स्थल- सामुदायिक भवन,राजकिशोर नगर 22 जुलाई 2024 वार्ड क्रं. 7, शिविर स्थल- विष्णु चौक चबूतरा वार्ड क्रमांक 32 शिविर स्थल-वाचनालय लकड़ी टाल के पास वार्ड क्रमांक 61, शिविर स्थल- पं. रामदुलारे दुबे स्कूल 23 जुलाई 2024, वार्ड क्रं. 17, शिविर स्थल- नर्मदा नगर सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 40, शिव मंदिर सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 52 पूर्व ग्राम पंचायत भवन लिंगियाडीह 24 जुलाई 2024 वार्ड क्रं. 4 शिविर स्थल-राजीव भवन,घुरू वार्ड क्रमांक 26 शिविर स्थल- रमजानी बाबा,शहीद अस्फाकुल्ला नगर वार्ड क्रमांक 53, शिविर स्थल- सामुदायिक भवन,भारत माता चौक 25 जुलाई 2024 वार्ड क्रं.8,शिविर स्थल- सामुदायिक भवन,मन्नाडोल वार्ड क्रमांक 33, शिविर स्थल- कुम्हारपारा स्कूल,करबला वार्ड क्रमांक 62 शिविर स्थल- पं. रामदुलारे दुबे स्कूल 26 जुलाई 2024 वार्ड क्रं.26 शिविर स्थल- सामुदायिक भवन,तिलक नगर वार्ड क्रमांक 41, शिविर स्थल- पटेल सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 54 शिविर स्थल- वार्ड कार्यालय चिंगराजपारा 29 जुलाई 2024, वार्ड क्रं. 13 शिविर स्थल- वार्ड कार्यालय,आजाद चौक मंगला वार्ड क्रमांक 27 शिविर स्थल- गायत्री मंदिर विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 55 शिविर स्थल-देवांगन भवन,डबरीपारा 30 जुलाई 2024 वार्ड क्रं.9 शिविर स्थल- पानी टंकी के पास सामुदायिक भवन,परसदा वार्ड क्रमांक 34 शिविर स्थल-कुम्हारपारा स्कूल करबला वार्ड क्रमांक 63, शिविर स्थल- गोड़वाना सामुदायिक भवन 31 जुलाई 2024 वार्ड क्रमांक 19, शिविर स्थल- सामुदायिक भवन पत्रकार कालोनी वार्ड क्रमांक 42 शिविर स्थल- पूर्व पंचायत भवन,देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 56 शिविर स्थल- रामायण चौक,चांटीडीह 1 अगस्त 2024 वार्ड क्रं. 14 शिविर स्थल- वार्ड कार्यालय,आजाद चौक,मंगला वार्ड क्रमांक 28 शिविर स्थल- दुर्गा पंडाल के पास,प्रियदर्शनी नगर वार्ड क्रमांक 43 शिविर स्थल- हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन 2 अगस्त 2024 वार्ड क्रं. 10 शिविर स्थल- वरिष्ठ नागरिक भवन,सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 35 शिविर स्थल- पुत्री शाला स्कूल जूना बिलासपुर वार्ड क्रमांक 44 शिविर स्थल- नेपाली समाज सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 64 शिविर स्थल- प्राथमिक स्कूल परिसर बिरकोना 5 अगस्त 2024 वार्ड क्रं. 29 शिविर स्थल- नया पानी टंकी के पास संजय नगर वार्ड क्रमांक 45 शिविर स्थल- यादव समाज सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 57 शिविर स्थल- दयानंद सेवाधाम डीएलएस काॅलेज के पास 6 अगस्त 2024 वार्ड क्रं. 11 शिविर स्थल- दुर्गा मंदिर परिसर सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 46 शिविर स्थल- अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 65 शिविर स्थल- चंद्रमौली परिसर 7 अगस्त 2024 वार्ड क्रं. 21 शिविर स्थल- मंगल भवन जरहाभाटा वार्ड क्रमांक 36 शिविर स्थल- महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल मधुबन रोड वार्ड क्रमांक 66 शिविर स्थल-संत नामदेव भवन परिसर 8 अगस्त 2024 वार्ड क्रं. 12 शिविर स्थल- श्रीवास समाज सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 69 शिविर स्थल- भारतमाता स्कूल भवन वार्ड क्रमांक 67 शिविर स्थल- हाई स्कूल कोनी परिसर 9 अगस्त 2024 वार्ड क्रमांक 22 शिविर स्थल- अंबेडकर सांस्कृतिक भवन मगरपारा वार्ड क्रमांक 37 शिविर स्थल- दुर्गा मंच टिकरापारा वार्ड क्रमांक 68 शिविर स्थल- सांई मंदिर के पास बड़ी कोनी वार्ड क्रमांक 70 शिविर स्थल- हिंदुस्तानी सेवा समिति भवन 10 अगस्त 2024, वार्ड क्रं.58 शिविर स्थल- बगदाई मंदिर खमतराई, (समापन)

Related Articles

Back to top button