छत्तीसगढ़
CG School News: बदहाल स्कूलों के नाम, शुरू हुआ नया संग्राम… एजुकेशन सिस्टम में खामियों के लिए कौन जिम्मेदार?
*शांति समिति की बैठक में मोहर्रम पर्व सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय।* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। एडीएम आरए कुरूवंशी ने शहर की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप सदभावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने भी शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। बैठक में पुलिस विभाग को मोहर्रम पर्व के दिन ताजिया एवं विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, नगर निगम को ताजिया एवं विसर्जन स्थल की साफ-सफाई के साथ लाईट एवं पेयजल की व्यवस्था करने के साथ विद्युत विभाग को सुचारू बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग को पर्व के दौरान आपातकालीन चिकित्सा की तैयारी साथ सतर्क रहने को कहा गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप, सिटी एसपी श्रीमती पूजा कुमार, संयुक्त कलेक्टर एसएस दुबे, नगर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुमार, शांति समिति के सदस्य हबीब मेमन, इरसाद अली, फिरोज कुरैशी सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
Related Articles
कोविड से अनाथ हुए बच्चों तथा एकल माता पिता के बच्चों व उनके परिजनों को लाभान्वित करें-कलेक्टर जिला बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्नकोविड से अनाथ हुए बच्चों तथा एकल माता पिता के बच्चों व उनके परिजनों को लाभान्वित करें-कलेक्टर जिला बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न Benefit children orphaned by Kovid and children of single parents and their families – CollectorReview meeting of District Child Protection Committee concluded
September 22, 2021