Son of Sardar 2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी और रवि किशन, अजय देवगन के साथ मचाएंगे धमाल
मुंबई : Son of Sardaar 2: अजय देवगन और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। स्कॉटलैंड में फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए अजय देवगन समेत फिल्म की स्टार कास्ट तैयार हैं। ताजा खबरों की मानें तो इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल में पहली बार अजय देवगन के साथ जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही संजय दत्त भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
पंकज त्रिपाठी और रवि किशन आ सकते हैं नजर
Son of Sardaar 2: अगर यह अटकलें सही साबित होती हैं, तो अजय देवगन, पंकज त्रिपाठी और रवि किशन का ये कॉम्बिनेशन फिल्म को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। दर्शक इस नई तिकड़ी को पर्दे पर साथ देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म की रिलीज डेट की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिल्म से जुड़ी हर खबर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा रही है।