छत्तीसगढ़
जिला अस्पताल में फ्रैक्चर का किया गया सफल आपरेशन
जिला अस्पताल में फ्रैक्चर का किया गया सफल आपरेशन
मुंगेलीसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने आज यहां बताया कि विगत दिनों जिला चिकित्सालय मुंगेली के आपरेशन थियेटर में विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पुरान निवासी 05 वर्षीय मास्टर तेजेश्वर पिता श्री प्रहलाद कुमार के बाॅये जाॅघ की हड्डी के फै्रक्चर का सफल आपरेशन किया गया। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे एवं शल्य क्रिया विशेषज्ञ डाॅ. ए.एस. मांझी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. अरविन्द कुमार साहू, निश्चेतना विशेषज्ञ डाॅ. रश्मि भूरे, पी.जी.एम.ओ. स्त्रीरोग डाॅ. प्रियंका जांगड़े के चिकित्सकीय दल के द्वारा सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100