छत्तीसगढ़
*थाना-पंडरिया जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़)। दिनांक-08.07.2024* *बुरी नीयत से अकेला पाकर घर में घुसकर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर आरोपी हो गया था फरार पुलिस के सूझबूझ से पहुंच सलाखों के भीतर।* *आरोपी के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक-252/2024 धारा- 354,454 भा.द.वी. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश।* कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अभिषेक पल्लव के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अपराधो पर पूर्णता अंकुश लगाते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश लगाने लगातार उचित वैधानिक कार्रवाई किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना पंडरिया में दिनांक- 23.06-2024 को प्रार्थिया द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराया गया। कि दिनांक- 23-06-2024 को करीब 09-10 बजे मैं अपने घर में अकेली थी, उसी समय पंचराम दिवाकर द्वारा मेरे घर के अंदर घूस कर बुरी नियत से मेरे हांथ बांह को पकडकर छेडखानी किया है। कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 252/2024 धारा 354,454 भादवि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक से छेडछाड का आरोपी पंचराम दिवाकर घर से फरार चल रहा था, जिसकी पता साजी किया जा रहा था व पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था। जिसका आज दिनांक- 08.07.2024 को मुखबीर की सूचना पाकर घेरा बंदी कर प्रकरण के आरोपी पंचराम दिवाकर पिता शिवप्रसाद दिवाकर उम्र 33 साल निवासी मदनपुर थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को पकडकर माननीय न्यायालय के समक्ष् पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी, प्रभाकर बन्छोर, राजू चंद्रवंशी, म.आर.रतनी मरावी का विशेष योगदान रहा।
Related Articles
30 जनवरी तक करें राशनकार्ड का निराकरण-आयुक्त :Dispose of ration card by 30 January – Commissioner
January 23, 2021
लेखा प्रशिक्षण सत्र 2022 हेतु आवेदन 31 जनवरी तक Application for Accounts Training Session 2022 till 31st January
December 31, 2021
भारतीय जनता युवा मोर्चा कवर्धा द्वारा 11 सितंबर को स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा शिकागो धर्म सम्मेलन में दिये प्रसिद्ध उद्बोधन के वर्षगांठ को विश्व दिग्विजय दिवस के रूप में मनाते हुए युवा संगोष्ठी का आयोजन भाजपा कार्यालय कवर्धा में किया गया।Youth Seminar by Bharatiya Janata Yuva Morcha Kawardha celebrating the anniversary of the famous speech given by Swami Vivekananda in the Chicago Dharma Conference on September 11 as World Digvijay Day.
September 12, 2021
Check Also
Close