खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनियामनोरंजन

छत्तीसगढ़ की संस्कृति और वेश भूषा को आगे लाने पर आसमा खान मिला सम्मान

रायपुर – आर्ना फाउंडेशन के  द्वारा  विजेता आसमा खान बनी,  मिसेस इंडिया इंटरनेशनल सिल्वर केटेगरी से  इवेंट एनिग्मा इंटरनेशनल दीपक चतुर्वेदी ने थाईलैंड मे इंटरनेशनल आयोजन किया जिसमे भारत के मिसेस मे कइयों महिलाओ ने हिस्सा लिया सबको पिछाड़ कर आसमा खान   विजेता बनी ये आयोजन तीन दिनों का था, जिसमे कई राउंडस हुए स्विमिंग राऊंड, भारतीय राउंड, प्रश्न उत्तर राउंड, गाउन राउंड, पर्सनालिटी राउंड, कैट वाक राउंड,  टैलेंट राउंड, आसमा खान, इस प्रतियोगिता मे   विजेता बन, छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया अपनी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आगे लाने कई लिये बहुत खुश और समर्पित है,  छत्तीसगढ़ की  आर्ना फाउंडेशन से रूना शर्मा को डायरेक्ट ऑफ़ छत्तीसगढ़ इंडिया का सम्मान थाईलैंड मे मिला, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और वेश भूषा को आगे लाने हेतु उनका सम्मान हुआ.. इंटरनेशनल महिला उत्थान सम्मान.. जुरी मे बॉलीवुड से अलीशा खान एक्ट्रेस अन्य और कई सेलिब्रिटी उपस्थिति थे

Related Articles

Back to top button