Uncategorized
Raipur Babylon Hotel: रायपुर के बेबीलोन होटल के कमरे में इस हाल में मिली युवती, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/07/raipur-hotel-mzuUmr-780x470.jpeg)
रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रायपुर के सबसे बड़े होटल बेबीलोन में एक युवती की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरा नंबर 416 में युवती मृत हाल में मिली है। खबर फैलते ही पूरे होटल में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गंज थाना क्षेत्र का है। जहां बेबीलोन होटल के 416 नंबर कमरे में एक युवती मृत हालत में मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आंशका जताई है। बताया जा रहा है कि युवती अंबिकापुर निवासी है।
पुलिस युवती की शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए दिए है और होटल के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल युवती किस वजह से आई थी और होटल में रूकी थी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। आशंका है कि पुलिस जल्द ही इस मामले को लेकर खुलासा करेंगी।