महिलाएं व बच्चो ने रंगोली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छता को लेकर शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में तथा नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशन पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा पूरे शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता संबंधी रंगोली एवं ड्राइंग प्रतियोगिताओ का आयोजन विगत दिनों से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जोन क्रमांक 4 में 23 मईको विवेकानंद भवन में स्वच्छता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।
ड्राइंग प्रतियोगिता में 15 बच्चों तथा रंगोली प्रतियोगिता में 25 महिलाओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर विश्वनाथ पाणिग्रही एवं श्रीमती नवीता शर्मा उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में वार्ड निवासियों ने प्रतिभागियों द्वारा बनाये गए चित्रों ओर रंगोली को देखा। एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में ( एनयूएलएल ) राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम से प्रबंधक श्री मनीष त्रिपाठी ओर मुक्तेश कान्हे के साथ सभी सामुदायिक संगठक का विशेष योगदान रहा।