छत्तीसगढ़

*राजस्व पखवाड़ा का आयोजन 6 से 20 तक।* छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य शासन के निर्देश पर 6 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में ग्रामीणों, किसानों एवं श्रमिकों के राजस्व संबंधी मामले जैसे नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, भू अर्जन, अभिलेख शुद्धता, नक्शा बंटाकन, आय, जाति, निवास सहित अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व अधिकारियों को शिविर में मौजूद रहकर सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। राजस्व पखवाड़ा शिविर के संबंध में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जाएगी। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों को जुलाई माह के अंत तक निराकरण के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील आम जनता से की है।

Related Articles

Back to top button