Uncategorized

Hyundai Alcazar Discount Offers: हुंडई की इस SUV पर मिल रहा 85 हजार तक का डिस्काउंट, सीमित समय के लिए है ऑफर, फटाफट उठा लें लाभ

Hyundai Alcazar Discount Offers: नई दिल्ली। दुनियाभर में इन दिनों इलेक्ट्रिक और एसयूवी कारों की धूम मची हुई है। ऐसे में अगर आप भी भविष्य में कार खरीदेन की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास बेहद शानदार अवसर है। दरअसल, भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार (Hyundai Alcazar) पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप इस ऑफर का लाभ समय पर उठाते है को आपको इस SUV पर पूरे 85 हजार तक का डिस्काउंट मिलेगा।

Read More : Hero Centennial: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की कार्बन फाइबर वाली स्पेशल बाइक, यहां देखें फीचर्स और कीमत

दोनों वेरिएंट पर डिस्काउंट उपलब्ध 

बता दें कि बता दें कि यह डिस्काउंट हुंडई अल्काजार के पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। हुंडई अल्काजार की भारत में शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 21.28 लाख रुपये तक जाती है।

Read more: Bumper Discount on Cars: धमाकेदार ऑफर… मारुति से लेकर महिंद्रा तक, इन कारों पर मिल रहा 15 हजार से 65,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

हुंडई अल्काजार के फीचर्स

हुंडई अल्काजार के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, कार में वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और वॉइस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Read More: Maruti Suzuki Jimny Discount: तुरंत लपक लो ऑफर..! मारुति सुजुकी इस SUV पर पर दे रही 1.5 लाख रुपये की भारी छूट

पावरट्रेन और इंजन

पावरट्रेन की बात की जाए तो हुंडई अल्काजार में ग्राहकों को 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है, जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है। इतना ही नहीं कार के इंजन में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, हुंडई अल्काजार में ग्राहकों को 3 ड्राइव मोड का ऑप्शन भी मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button