Uncategorized

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर परिसर में भाई लक्ष्मण की प्रतिमा के साथ स्थापित की जाएगी 25 नई मूर्तियां, साल के अंत तक पूरा होगा निर्माण

अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir:  अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद  से वहां आने वाले भक्तों की संख्या काफी बढ़ गई है। इस बीच खबर आई है कि अयोध्या के रामलला मंदिर में 25 और मूर्तियां लगेंगी। मंदिर परिसर में प्रभु राम के अलावा 25 और मूर्तियां लगाई जाएगी। इसमें श्रीराम दरबार, सप्तऋषि, शेषावतार और कुछ अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां शामिल हैं। ये मूर्तियां फर्स्ट फ्लोर पर स्थापित की जाएंगी। बताया गया कि रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की एक बड़ी मूर्ति भी लगाई जाएगी। इन मूर्तियों के लगने से राम मंदिर और भी मनमोहक नजर आने वाले हैं। ये मूर्तियां रामलाल के दरबार की शोभा बढ़ाएंगी।

Read More: Husband Killed His Wife : पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, इस छोटी सी बात से शुरू हुआ था विवाद 

दरअसल, ये जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी। राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक अभी इसमें लगभग 2 लाख घनफीट पत्थर ही लगाए गए हैं इस परकोटे में 6 मंदिर बनाए जाएंगे इसके अलावा मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही भगवान लक्ष्मण का मंदिर भी राम  मंदरि परिसर में बनाया जाएगा। बताया गया कि इन मूर्तियों का निर्माण भी दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Read More: Jabalpur News : कलेक्टर कार्यालय में सांसद ने अधिकारियों के साथ ली बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा 

 Ayodhya Ram Mandir:  बता दें कि राम मंदिर के चारों तरफ आयताकार में एक परकोटा बनाया जा रहा है जिसमें लगभग 8 लाख घन फीट पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा। इन मूर्तियों का निर्माण जयपुर में किया जाएगा. इन मूर्तियों का निर्माण मकराना के संगमरमर से बनाया जाएगा। चंपत राय ने कहा कि एक आदमी इतना बड़ा कार्य नहीं कर सकता इसके लिए चार लोगों की एक टीम बनाई गई है।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button