छत्तीसगढ़

भण्डारपुर में हुआ चमत्कार, जिसे सुनकर आप भी करेंगे सरपंच को नमस्कार, एक ही समय में एक ही महिला दो स्थानों पर हुई मौजूद

भण्डारपुर में हुआ चमत्कार, जिसे सुनकर आप भी करेंगे सरपंच को नमस्कार, एक ही समय में एक ही महिला दो स्थानों पर हुई मौजूद

देवेन्द्र गोरलेसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़ डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भण्डारपुर में 7 जून 2019 को एक चमत्कारिक घटना घटित हुई लेकिन बड़े दुःख की बात है कि यह चमत्कार गांव वालों ने नहीं देखा क्योंकि यह चमत्कार गांव वालों के सामने नही बल्कि कागजों में दिखाया गया। अब आप सोच रहे होंगे कि भला कागजों में भी कोई चमत्कार होता है तो यकीन मानिए यह कलयुग है यहाँ कुछ भी हो सकता है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण ग्राम पंचायत भण्डारपुर मे हुए तालाब गहरीकरण कार्य का मस्टररोल दे रहा है जिसमें सरपंच ने दो ऐसी महिलाओं की फर्जी हाजिरी भरी है जो कहीं और मौजूद थीं। सूचना के अधिकार अधिनियम से मिली जानकारी के अनुसार जून 2019 को गांव में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत तालाब गहरीकरण का कार्य करवाया गया था इस कार्य के दौरान 3 जून से 9 जून तक एक सप्ताह के मस्टररोल में 7 जून 2019 को दो महिलाओं नीतू और महेश्वरी की फर्जी हाजिरी भरी गई है जबकि यह दोनों महिलायें 7 जून को टीकाकरण एवं पोषण दिवस के कार्य में सहयोग कर रही थी इस बात का प्रमाण सूचना के अधिकार से प्राप्त मितानिन हाजिरी रजिस्टर की छायाप्रति है जिसमें दोनों महिलाओं की उपस्थिति दर्ज है और दोनों के हस्ताक्षर है। यह एक बात और गौर करने वाली है कि यह दोनों महिलाएं मितानिन है और इन दोनों महिलाओं के 3 जून से 9 जून तक लगातार हाजिरी लगी हुई है अब सवाल यह उठता कि इस योजना का उद्देश्य है बरोजगार ग्रामीणों को रोजगार देना है जब दोनों महिलाएं मितानिन है मतलब दोनों के पास रोजगार है तो फिर इन्हें रोजगार गारंटी में कार्य कैसे दिया गया।

*मस्टररोल में 50 से अधिक मजदूरों की भरी गई फर्जी हाजिरी*- सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भण्डारपुर के गाय धरसा में रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कराये गए तालाब गहरीकरण कार्य में सरपंच द्वारा तीन सप्ताह की हाजिरी में मस्टररोल मे 50 से अधिक मजदूरों की फर्जी हाजिरी भरी गई। उक्त मस्टररोल में पिता और पुत्र का नाम एक ही उल्लेख किया गया है। इस मस्टररोल में 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक सरजू राम पिता सरजू राम, रूमलाल पिता रूमलाल, शोभित पिता शोभित एवं सविता पिता सविता की फर्जी हाजिरी भरी गई है। इसी तरह 8 अप्रैल से 21 अप्रैल तक के मस्टररोल मे ईश्वर पिता ईश्वर, केवरतुन पिता केवरतुन, सरजू पिता सरजू , पुनिया पिता पुनिया, कौशल पिता कौशल, सरजू पिता सरजू , संतोष पिता संतोष, सोभित पिता सोभित, कामनी पिता कामनी, सुमित्रा पिता सुमित्रा, सविता पिता सविता, मनीराम पिता मनीराम, ईश्वर पिता ईश्वर, सरजू पिता सरजू , कौशल पिता कौशल एवं शोभित पिता शोभित कुल 16 मजदूरों की फर्जी हाजिरी भरी गई हैं।

*3 से 9 जून के बीच 19 लोगों की फर्जी हाजिरी*- 3 जून से 9 जून के साप्ताहिक मस्टररोल में कुल 19 मजदूरों की फर्जी हाजिरी भरी गई हैं जिसमें शंकर पिता शंकर, सोहर पिता सोहर, शिवकुमार पिता शिवकुमार, बुधन बाई पिता बुधन, सुमित्रा पिता सुमित्रा, कौशल पिता कौशल, केवरतुन पिता केवरतुन, रेखु पिता रखू , पार्वती पिता पार्वती, बाबूलाल पिता बाबूलाल, सविता बाई पिता सविता, पुनिया पिता पुनिया, सरजू पिता सरजू , बहल पिता बहल, सरधारी पिता सरधारी, मंगलदास पिता मंगलदास, शोभित पिता शोभित, खिलावन पिता खिलावन एवं गिरधारी पिता गिरधारी का नाम शामिल हैं।

*सरपंच ने धारा 377 का उठाया भरपूर लाभ*- समलैंगिकता को उचित ठहराते हुए देश में जो धारा 377 लागू की गई हैं उसका ग्राम पंचायत भण्डारपुर के सरपंच सेमि न बाई डड़सेना ने भरपूर फायदा उठाया है। उन्होंने रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में कराये गए तालाब गहरीकरण के कार्य में फर्जी हाजिरी भरने की जल्दबाजी में यह भी भूल गए कि श्रमिक के पिता का लिंग बदल दे और श्रमिक एवं उसके पिता का लिंग एक समान कर दिया यानी महिला के पिता का नाम महिला के नाम पर रखा गया वह भी एक जैसा। 1 अप्रैल से 7 अप्रैल, 8 अप्रैल से 21 अप्रैल एवं 3 जून से 9 जून के बीच भरी गई फर्जी हाजिरी में सविता के पिता का नाम सविता ही है और कामिनी के पिता का नाम कामिनी है यानी एक महिला का पिता महिला ही है। धारा 377 का इससे अच्छा उदाहरण और कहां देखने को मिलेगा इसी तरह 5 से 6 महिलाओं का नाम और पिता का नाम एज समान है। एक बात यहां पर और गौर करने वाली है कि कामिनी बेटी भी हो और पिता भी वही शंकर पिता भी है और पुत्र है। इसी तरह कई श्रमिकों की फर्जी हाजिरी मस्टररोल मे भरी गई हैं जिसकी सूक्ष्मता से जांच की जाये तो भ्रष्टाचार की पोल खुल जायेगी।
ईधर गांव के ही एक ग्रामीण के द्वारा इस आशय की शिकायत जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई है लेकिन उसके बाद भी अब तक इस दिशा में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button